जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन अफसर बनकर लोगों को चूना लगाने वाला फर्जी अफसर की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. उसेक बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला से फर्जी अफसर ने 50 हजार रुपये की मांग की. जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ महिला ने भी फर्जी अफसर की बीच सड़क पर चप्पल से दनादन पिटाई कर दी.
ठग अफसर के पास से एक रेल टीटी और एंटी करप्शन अफसर का फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है. फर्जी ठग अफसर चाकुलिया का रहने वाला है, वह लोगों के साथ कांफिडेंस से बात कर अपनी जाल में फंसाकर ठगी करता था. इस पूरे मामले की मामले की जांच पुलिस कर रही है कि उसने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है.