ETV Bharat / city

जमशेदपुर में भाजयुमो ने पूर्व सैनिकों का किया सम्मानित, सांसद विद्युत वरण महतो रहे मौजूद

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:28 AM IST

जमशेदपुर के भालूबासा स्थित आशीष किशोर संघ में भाजयुमो जमशेदपुर महानगर की ओर से देश के प्रति त्याग और समर्पण के लिए पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया. इस दौरान शहीद सैनिकों के आश्रितों को भी सम्मानित किया.जिसमें सांसद विद्युत वरण महतो और भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव विशेष रूप से शामिल हुए.

Ex-soldiers honored by BJYM
भाजयुमो ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

जमशेदपुर: भाजयुमो राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो जमशेदपुर महानगर की ओर से देश के प्रति त्याग और समर्पण के लिए पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया. भालूबासा स्थित आशीष किशोर संघ में आयोजित समारोह में भाजयुमो ने शहीद सैनिकों के आश्रितों को भी सम्मानित किया. इस दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव विशेष रूप से शामिल हुए. सांसद विद्युत वरण महतो ने सभी सेवानिवृत्त सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंटकर आभार जताया. इससे पहले उपस्थित लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- धनबाद में सेक्स रैकेट का खुलासा, चार आरोपी को भेजा गया जेल

सांसद विद्युत वरण महतो ने किया समारोह को संबोधित

समारोह को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत महतो ने कहा कि भारतीय सेना ने सदैव राष्ट्र की अखंडता और सम्प्रभुता बनाए रखने के लिये अनुकरणीय साहस और देशभक्ति का प्रदर्शन किया है. हमारे वीर जवान विकट परिस्थितियों में सीमाओं पर देश की रक्षा और स्वाभिमान के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देते हैं. ऐसे महान सैनिकों को स्मरण करना और उनके परिजनों का ध्यान रखना सरकार और प्रत्येक नागरिक का दायित्व है. भारत माता के वीर सपूतों ने देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. जिसका राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के पूर्व सैनिकों के लिए वर्षों पुरानी मांग "वन नेशन वन पेंशन" योजना को लागू कर उन्हें वास्तविक सम्मान दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सेना को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.

क्या बोले भाजपा जिलाध्यक्ष

भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि वीर शहीदों के परिजनों से मिलकर उनके सम्मान में प्रत्येक व्यक्ति नतमस्तक हो जाता है. लौहनगरी के कई वीर सपूतों ने देश के सम्मान के लिए प्राण न्यौछावर किए हैं. भाजपा महानगर कमेटी समेत युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शहीदों के चरणों में प्रणाम करते हैं. उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर उन सभी शहीदों को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. जांबाज शहीदों के बलिदान और शहादत पर हमें नाज है.

इन भूतपूर्व सैनिक को किया गया सम्मानित

जसवीर सिंह, अनिल सिन्हा, सत्य प्रकाश, जितेंद्र सिंह, पंकज शर्मा, अमोद कुमार, कुंदन कुमार सिंह, राजेश पांडे, किशोरी प्रसाद, अवधेश कुमार, विनय यादव, सिद्धांत सिंह, राजीव रंजन, सुशील कुमार सिंह, शिवशंकर चक्रवर्ती, दिनेश सिंह, बृजकिशोर सिंह, अजय कुमार सिंह, मनोज ठाकुर, अशोक श्रीवास्तव, अभय सिंह, हंसराज सिंह, मिथिलेश सिंह, मनोज कुमार सिंह, जयराम सिंह, बरमेश्वर पांडे, अमित कुमार, बलजीत सिंह, ललन शाह, दिलीप कुमार सिंह और कमल शुक्ला.

शहीद के परिजनों में इन लोगों को किया गया सम्मानित

समारोह में शहीद के परिजनों को भी सम्मानित किया गया जिनमें शहीद जितेंद्र सिंह की धर्मपत्नी दुर्गावती देवी, शहीद किशन दुबे की माता जगमाया देवी, शहीद मनोज कुमार की धर्मपत्नी सुनीता शर्मा और शहीद पी श्रीनिवास राव की धर्मपत्नी पी पदमजा शामिल थीं.

ये कार्यकर्ता रहे मौजूद

समारोह में भाजयुमो जिला संगठन प्रभारी आशुतोष तिवारी, संजीव कुमार, बबुआ सिंह, राजीव सिंह, अमिताभ सेनापति, प्रदीप मुखर्जी, अभिमन्यु सिंह चौहान, अमरजीत सिंह राजा, उमेश पांडेय, मनोज वाजपेयी, श्वेता कुमारी, मौंटी अग्रवाल, सुमित श्रीवास्तव, राज मिश्रा, सन्नी संघी, शशांक शेखर, शशि यादव, प्रकाश दुबे और अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे.

जमशेदपुर: भाजयुमो राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो जमशेदपुर महानगर की ओर से देश के प्रति त्याग और समर्पण के लिए पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया. भालूबासा स्थित आशीष किशोर संघ में आयोजित समारोह में भाजयुमो ने शहीद सैनिकों के आश्रितों को भी सम्मानित किया. इस दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव विशेष रूप से शामिल हुए. सांसद विद्युत वरण महतो ने सभी सेवानिवृत्त सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंटकर आभार जताया. इससे पहले उपस्थित लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- धनबाद में सेक्स रैकेट का खुलासा, चार आरोपी को भेजा गया जेल

सांसद विद्युत वरण महतो ने किया समारोह को संबोधित

समारोह को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत महतो ने कहा कि भारतीय सेना ने सदैव राष्ट्र की अखंडता और सम्प्रभुता बनाए रखने के लिये अनुकरणीय साहस और देशभक्ति का प्रदर्शन किया है. हमारे वीर जवान विकट परिस्थितियों में सीमाओं पर देश की रक्षा और स्वाभिमान के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देते हैं. ऐसे महान सैनिकों को स्मरण करना और उनके परिजनों का ध्यान रखना सरकार और प्रत्येक नागरिक का दायित्व है. भारत माता के वीर सपूतों ने देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. जिसका राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के पूर्व सैनिकों के लिए वर्षों पुरानी मांग "वन नेशन वन पेंशन" योजना को लागू कर उन्हें वास्तविक सम्मान दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सेना को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.

क्या बोले भाजपा जिलाध्यक्ष

भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि वीर शहीदों के परिजनों से मिलकर उनके सम्मान में प्रत्येक व्यक्ति नतमस्तक हो जाता है. लौहनगरी के कई वीर सपूतों ने देश के सम्मान के लिए प्राण न्यौछावर किए हैं. भाजपा महानगर कमेटी समेत युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शहीदों के चरणों में प्रणाम करते हैं. उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर उन सभी शहीदों को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. जांबाज शहीदों के बलिदान और शहादत पर हमें नाज है.

इन भूतपूर्व सैनिक को किया गया सम्मानित

जसवीर सिंह, अनिल सिन्हा, सत्य प्रकाश, जितेंद्र सिंह, पंकज शर्मा, अमोद कुमार, कुंदन कुमार सिंह, राजेश पांडे, किशोरी प्रसाद, अवधेश कुमार, विनय यादव, सिद्धांत सिंह, राजीव रंजन, सुशील कुमार सिंह, शिवशंकर चक्रवर्ती, दिनेश सिंह, बृजकिशोर सिंह, अजय कुमार सिंह, मनोज ठाकुर, अशोक श्रीवास्तव, अभय सिंह, हंसराज सिंह, मिथिलेश सिंह, मनोज कुमार सिंह, जयराम सिंह, बरमेश्वर पांडे, अमित कुमार, बलजीत सिंह, ललन शाह, दिलीप कुमार सिंह और कमल शुक्ला.

शहीद के परिजनों में इन लोगों को किया गया सम्मानित

समारोह में शहीद के परिजनों को भी सम्मानित किया गया जिनमें शहीद जितेंद्र सिंह की धर्मपत्नी दुर्गावती देवी, शहीद किशन दुबे की माता जगमाया देवी, शहीद मनोज कुमार की धर्मपत्नी सुनीता शर्मा और शहीद पी श्रीनिवास राव की धर्मपत्नी पी पदमजा शामिल थीं.

ये कार्यकर्ता रहे मौजूद

समारोह में भाजयुमो जिला संगठन प्रभारी आशुतोष तिवारी, संजीव कुमार, बबुआ सिंह, राजीव सिंह, अमिताभ सेनापति, प्रदीप मुखर्जी, अभिमन्यु सिंह चौहान, अमरजीत सिंह राजा, उमेश पांडेय, मनोज वाजपेयी, श्वेता कुमारी, मौंटी अग्रवाल, सुमित श्रीवास्तव, राज मिश्रा, सन्नी संघी, शशांक शेखर, शशि यादव, प्रकाश दुबे और अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.