जमशेदपुर: कोविड-19 के वायरस को फैलने से रोकने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देश पर इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. भीड़ न हो उसे लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने विशेष दिशा-निर्देश दुर्गा पूजा करने वाले कमेटियों के लिए जारी किया है.
फोन नंबर जारी
पूजा में बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो उसे लेकर जमशेदपुर विद्युत आपूर्ति विभाग ने व्यापक प्रबंध किया है. आपूर्ति आपूर्ति विभाग ने जमशेदपुर और मानगो में कंट्रोल रूम बनाया है, जो 22 से 26 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा. इस सबंध में झारखंड बिजली वितरण निगम के जीएम ने बताया कि सभी कंट्रोल रूम में लाइनमैन सहित इंजीनियरों को प्रतिनियुक्त किया गया है. दुर्गा पूजा में बिजली की गड़बड़ी की शिकायत को तुरंत दूर किया जाएगा. इसके लिए विभाग के अधिकारी और लाइनमैन को कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अलग-अलग जगहों के लिए फोन नंबर जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- बारिश पीड़ितों की मदद के लिए रामोजी ग्रुप ने दी ₹ 5 करोड़ की सहायता
बिजली में गड़बड़ी, तो करें कॉल
- करणडीह क्षेत्र-विसभर प्रसाद, सहायक अभियंता-9431135925, जुगसलाई क्षेत्र-इमरान मुर्तजा, सहायक अभियंता-9431135926
- छोटा गोविदपुर-आर बी महतो, सहायक अभियंता-9431135927, मानगो वन-अबंरतुषार कच्छप, सहायक अभियंता-9431135928
- मानगो टू-अमरजीत प्रसाद, सहायक अभियंता-9431135904, मानगो चौक- उज्जवल मिश्रा, सहायक अभियंता-9431135928
- डिमना-कुडू बस्ती-संजय कुमार महतो, सहायक अभियंता- 94 31135 951, डिमना चौक- गंगाराम पूर्ति- 9534199409
- मानगो, अयूब टेलर- राजेश कुमार- 9470393852, काली मंदिर, सुरेश प्रसाद चौधरी- 94311 35952
- मानगो, जवाहर नगर- अमरजीत कुमार-94 3113 5904, मानगो गांघी मैदान (महावीर मंदिर)- आलम अंसारी- 900 6777 598
- पटमदा- प्रीतम कुमार- 9065702221, उलियान कदमा- गंभीर राजवार- 9431135945, कदमा शास्त्रीनगर ब्लाॅक-2, गोपेश प्रसाद-7992319950
- गजधी- संजय कुमार महतो- 9431135951, सोनारी- दुमूहानी- गंभीर राजवार- 9431135945