जमशेदपुर: दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसे लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने अभी सै तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में बिष्टुपुर में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और एसएसपी अनूप बिरथरे की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
एसएसपी, डीसी हुए शामिल
बैठक में पूरे जिले से आए शांति समिति के सदस्य और समाज के प्रबुद्ध मौजूद थे. इस दौरान सभी सदस्यों ने दुर्गा पूजा में होने वाली परेशानियों को जिला प्रशासन को अवगत कराया और सभी ने दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें- पुलिस का क्विक एक्शन, भीड़ का शिकार होने से पहले एक शख्स को बचाया, मॉब लिंचिंग होते-होते टला
पूजा पंडाल के संचालकों से अपील
इस दौरान मौजूद शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि जो भी शिकायत और सुझाव सामने आए हैं उन पर काम किया जाएगा. डीसी ने सभी पूजा पंडाल के संचालकों से पंडाल और उसके आस-पास साफ रखने की अपील की.
ये भी पढ़ें- पुलिस का क्विक एक्शन, भीड़ का शिकार होने से पहले एक शख्स को बचाया, मॉब लिंचिंग होते-होते टला
उपद्रव मचाने वालों पर नजर
वहीं, एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि आयोजकों को पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ-साथ मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि पूरे शहर में 130 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इन कैमरों के अलावा कुछ स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां अतिरिक्त सीसीटीवी लगाए जाएंगे. इससे उपद्रव मचाने वालों पर नजर रखी जाएगी.