जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत के निर्देशानुसार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की एक टीम ने पोटका प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान टीम ने सोहदा और धीरोल पंचायत क्षेत्र में चल रहे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास निर्माण का जायजा लिया. इसके बाद प्रखंड मुख्यालय में मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक कर पंचायत क्षेत्र की स्थिति की जानकारी लिया.
इस टीम में परियोजना पदाधिकारी विपिन कुमार सिन्हा, जिला समन्वयक (पीएमएवाई) सुमन मिश्रा, जिला समन्वयक (पीएमएवाई, प्रशिक्षण) जितेश कुमार सिंह और एपीओ अखिलेश कुमार शामिल थे. टीम ने प्रखंड में मनरेगा की खराब स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए सात दिन में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार गरीब कल्याण रोजगार अभियान फेज-2 चल रहा है. इस अभियान के तहत 31 दिसंबर तक 3.14 लाख मजदूरों को रोजगार देना है, लेकिन अभियान के 11 दिन में मात्र 13 हजार मजदूर को ही रोजगार मिल पाया है, जो बहुत खराब स्थिति है. इस स्थिति में 7 दिन में सुधार लाएं और लक्ष्य को पूरा करें नहीं तो 7 दिन के बाद खराब स्थिति वाले पंचायत के रोजगार सेवकों पर सीधे कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े- रांची रेलवे स्टेशन से चार मानव तस्कर गिरफ्तार, पांच लड़कियों को ले जा रहा था हैदराबाद
इस दौरान मुख्य रूप से बीपीओ मंगल महतो, सहायक अभियंता प्रताप चंद्र महंती, अभिषेक नंदन, कनीय अभियंता कौशलेंद्र कुमार, जेम्स हांसदा, अजय मंडल, मानीक सीट, रोजगार सेवक ईश्वरलाल सरदार, सुमंत सीट, मौसमी देव आदि शामिल थे.