जमशेदपुर: रामदास भट्ठा गुरुद्वारा कमिटी ने गुरुवार को बेल्डीह ग्राम बस्ती में जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया. इस दौरान कमिटी के सदस्यों ने लोगों को दोपहर का भोजन कराया. इस सेवा कार्य में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी शामिल हुए.
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने जरूरतमंदों की सेवा को पुण्य का काम बताया. पूर्व विधायक ने गुरुद्वारा कमिटी के योगदानों को सराहा. उन्होंने कहा कि लोग कोरोना के प्रति जागरूक हो चुके हैं. बस्ती और ग्रामीणों में फिजिकल डिस्टेंसिंग को लेकर जो जागरूकता है, वह प्रशंसनीय है.
ये भी पढ़ें: झारखंड से पहली बस पश्चिम बंगाल रवाना, 38 मजदूरों को भेजा गया घर
बता दें कि रामदास भट्ठा गुरुद्वारा कमिटी लॉकडाउन के दौरान बीते 34 दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच भोजन और राशन सामग्रियों का वितरण कर रही है. सेवा कार्य में विशेष रूप से सतनाम सिंह, गुरु शरण सिंह, मनमीत सिंह, बलविंदर सिंह समेत का योगदान रहा.