जमशेदपुर: भारतीय विकेट कीपर और धुरंधर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को अपना 38 वां जन्मदिन मनाएंगे. महेंद्र सिंह धोनी दुनियाभर में लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड कप, टी20 और कई चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती हैं. पद्म भूषण,पद्म श्री और राजीव गांधी पुरस्कारों से भी धोनी को नवाजा गया है. धोनी भारतीय टीम के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सफल कप्तान रहे हैं.
धोनी के कोच काजल दास ने कहा कि अभी भी उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. वो पहले जैसे थे वैसे ही आज भी हैं. धोनी अपने किसी भी प्लेयर पर आश्रित नहीं होते थे. प्लेयर जैसे भी हो वो उनके साथ खेलते थे. धोनी में लीडरशिप का सबसे बड़ा गुण है. धोनी शुरूआत में खेल के दौरान डिफेंड नहीं कर पाते थे. काजल दास ने बताया कि धोनी की सबसे खास बात यह है कि एक बार वो डिसीजन लेने के बाद यू टर्न नहीं लेते हैं. धोनी जो भी खेल खेलते हैं उसमें चैंपियन होते हैं.
धोनी के एक 8 साल के फैन माही के माता-पिता ने धोनी के नाम पर अपने बच्चे का नामकरण किया. धोनी के जन्मदिन पर माही हर साल देवड़ी मन्दिर में पूजा करते हैं. धोनी के इस नन्हे फैन ने बताया कि धोनी का सबसे बेहतरीन शॉट हेलीकॉप्टर शॉट है.