ETV Bharat / city

जमशेदपुरः निजी स्कूल की शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव, स्कूल 72 घंटे के लिए सील

जमशेदपुर में एक निजी स्कूल की शिक्षिका और एक मृत व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल को 72 घंटे के लिए सील किया गया है. वहीं, मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया है.

corona report of Private school teacher came positive in jamshedpur
72 घंटे के लिए स्कूल सील
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:21 PM IST

जमशेदपुरः शहर के एक निजी स्कूल को शुक्रवार को प्रशासनिक आदेश के बाद जेएनएएससी के सिटी मैनेजर रवि भारती की देखरेख में 72 घंटों के लिए सील कर दिया गया है. दरअसल स्कूल की एक शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए रवि भारती ने बताया कि शिक्षिका के पॉजिटिव होने की सूचना के बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें-वैक्सीन आते ही लोगों में कोरोना का खौफ हुआ कम, बेखौफ होकर प्रोटोकॉल की उड़ा रहे धज्जियां

संपर्क में आने वालों की कोरोना जांच

स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि जिस शिफ्ट में शिक्षिका की ड्यूटी थी. उस शिफ्ट में उपस्थित सभी छात्रों के अभिभावकों को और शिक्षकों को सूचना भेज दी जाए कि वे अपने-अपने बच्चों का कोरोना टेस्ट करा लें. शिक्षक भी ऐसा ही करें और अपना टेस्ट करा लें. रिपोर्ट के नेगेटिव होने के बाद ही अगले आदेश पर बच्चों को स्कूल भेजा जाए और शिक्षक स्कूल आएं. रवि भारती ने बताया कि 72 घंटे के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना: मरीज मिले सवा लाख, 17 लाख से ज्यादा को टीका

मृतक की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव तो परिजनों ने किया हंगामा

साकची में हाइवा की चपेट में आने से मरे व्यक्ति की कोरोना जांच में उसे पॉजिटिव करार दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट सुनते ही परिजन भड़क गये और एमजीएम अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि पहले तो मृतक बिल्कुल ठीक-ठाक था. मौत के बाद उसे डॉक्टर कैसे कोरोना पॉजिटिव बता रहे हैं. एमजीएम अस्पताल परिसर में परिजनों ने जोरदार हंगामा किया.

पूरा मामला

मृतक अर्जुन राम गुरुवार की देर रात काम करके अपने घर की ओर जा रहा था, इसी बीच साकची के घोड़ा मंदिर के पास अज्ञात हाइवा चालक ने दोपहिया वाहन में सवार अर्जुन राम को कुचल दिया, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.

जमशेदपुरः शहर के एक निजी स्कूल को शुक्रवार को प्रशासनिक आदेश के बाद जेएनएएससी के सिटी मैनेजर रवि भारती की देखरेख में 72 घंटों के लिए सील कर दिया गया है. दरअसल स्कूल की एक शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए रवि भारती ने बताया कि शिक्षिका के पॉजिटिव होने की सूचना के बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें-वैक्सीन आते ही लोगों में कोरोना का खौफ हुआ कम, बेखौफ होकर प्रोटोकॉल की उड़ा रहे धज्जियां

संपर्क में आने वालों की कोरोना जांच

स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि जिस शिफ्ट में शिक्षिका की ड्यूटी थी. उस शिफ्ट में उपस्थित सभी छात्रों के अभिभावकों को और शिक्षकों को सूचना भेज दी जाए कि वे अपने-अपने बच्चों का कोरोना टेस्ट करा लें. शिक्षक भी ऐसा ही करें और अपना टेस्ट करा लें. रिपोर्ट के नेगेटिव होने के बाद ही अगले आदेश पर बच्चों को स्कूल भेजा जाए और शिक्षक स्कूल आएं. रवि भारती ने बताया कि 72 घंटे के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना: मरीज मिले सवा लाख, 17 लाख से ज्यादा को टीका

मृतक की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव तो परिजनों ने किया हंगामा

साकची में हाइवा की चपेट में आने से मरे व्यक्ति की कोरोना जांच में उसे पॉजिटिव करार दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट सुनते ही परिजन भड़क गये और एमजीएम अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि पहले तो मृतक बिल्कुल ठीक-ठाक था. मौत के बाद उसे डॉक्टर कैसे कोरोना पॉजिटिव बता रहे हैं. एमजीएम अस्पताल परिसर में परिजनों ने जोरदार हंगामा किया.

पूरा मामला

मृतक अर्जुन राम गुरुवार की देर रात काम करके अपने घर की ओर जा रहा था, इसी बीच साकची के घोड़ा मंदिर के पास अज्ञात हाइवा चालक ने दोपहिया वाहन में सवार अर्जुन राम को कुचल दिया, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.