जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद शव को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शमशान घाट में इलेक्ट्रिक फर्नेस के माध्यम से जलाया गया. शमशान घाट कमेटी के सचिव ने बताया है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के शव को जलाने के बाद शमशान घाट में काम बंद कर दिया जाता है और पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जाता है.
ये भी पढ़ें- 12 घंटों से अधिक समय तक पड़ा रहा कोरोना पॉजिटिव का शव, किसी ने नहीं लगाया हाथ
इस दौरान बर्निंग घाट के अंदर और बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. ऐतिहात बरतते हुए पुलिसकर्मी पीपीई किट पहने हुए थे. पूर्व में कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत के बाद शव को शमशान घाट में लाने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध किया था और जमकर हंगामा भी हुआ था. वहीं रविवार को पुलिस की उपस्थिति में शव को जलाया गया. पूर्व की घटना को देखते हुए शमशान घाट में एसपी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एसडीओ समेत भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही जिनकी निगरानी में मृतक के परिजनों ने पीपीई किट पहनकर मुखाग्नि दी.