जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के गोविंदपुर क्षेत्र में एक ही परिवार के छह लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन सकते में है. उपायुक्त के निर्देश पर गोविंदपुर के उस इलाके को सील कर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त ने बताया है पॉजिटिव पाए जाने वालों की ट्रेवल हिस्ट्री रही है. कंटेनमेंट जोन में रहने वाले परिवार को वॉलेंटियर्स के जरिए आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्हें मुफ्त राशन और खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी.
वहीं एसएसपी ने बताया है कि कंटेनमेंट जोन में मूवमेंट पर रोक लगा दी गई है. इसके लिए 24 घंटे पुलिसकर्मी शिफ्ट वाइज तैनात रहेंगे. पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पूर्व में जिला के चाकुलिया में दो पॉजिटिव पाए जाने के बाद उस इलाके में पहला कंटेनमेंट जोन बनाया गया. वहीं जमशेदपुर के गोविंदपुर इलाके में एक ही परिवार के छह सदस्यों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है.
दो जोन में बंटा गोविंदपुर
छह सदस्यों में एक ढाई साल का बच्चा भी है. सभी संक्रमितों को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में कोविड वार्ड में रखा गया है. इधर गोविंदपुर को दो जोन में बांटा गया है. कोरोना संक्रमित परिवार वालों के मोहल्ले को जिला प्रशासन ने सील कर कंटेनमेंट जोन बनाया है. अन्य इलाके बफर जोन में हैं. पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, एसडीओ चंदन कुमार, एसएसपी एम तमिल वाणन मेडिकल की टीम के साथ गोविंदपुर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 290, बुधवार को मिले 46 पॉजिटिव
डीसी ने क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मीटिंग कर उन्हें सावधानी बरतने और कोरोना को लेकर सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करने की अपील की है. इस दौरान क्षेत्र में सर्वे के लिए आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को डीसी, एसएसपी ने कई दिशा निर्देश दिए हैं.
50 साल से कम उम्र के पुलिसकर्मी हैं तैनात
एसएसपी एम. तमिल वाणन ने बताया है कि गोविंदपुर में एक ही परिवार के छह लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. शहर में संक्रमितों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. एसएसपी ने बताया है कि ऐसे क्षेत्र में 50 वर्ष से कम उम्र के पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. आने वाले दिनों में पुलिसकर्मियों की भी जांच कराई जाएगी.