जमशेदपुरः बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमाइझोपड़ी में किराए के मकान में रहने वाले 27 वर्षीय सुमंतो मुंडा नाम के एक ठेका मजदूर ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आत्महत्या के सही कारणों की जांच में जुट गई है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि सुमंतो मुंडा का बीती रात उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सोने चली गयी. सुबह देखा तो सुमंतो मुंडा ने आत्महत्या कर ली थी.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर का असर: एनजीटी रोक के बाद बालू खनन पर झारखंड पुलिस ने लिया संज्ञान
मामले में बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी परवेज आलम ने बताया कि आत्महत्या की सूचना पर पुलिस यहां आई. उन्होंने बताया कि इस घटना में मृतक सुमंतो मुंडा की पत्नी से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और पूछताछ पूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.