जमशेदपुर: जमशेदपुर में बहुप्रतीक्षित मांग एयरपोर्ट के नहीं बनने पर कांग्रेस कार्यकताओं ने जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष कागज के जहाज उड़ाकर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि दोबारा चुनाव जीतने के बाद भी सांसद अपना वादा भूल गए. अब हर चौक चौराहे पर उनका विरोध होगा.
जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट नहीं बनने पर कागज के जहाज उड़ाकर सांसद के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन में मानगो, कदमा, सोनारी, साकची, धालभूमगढ़, चाकुलिया समेत कई अन्य इलाके के लोगों ने एकजुट होकर कागज के जहाज उड़ाए और जमशेदपुर में एयरपोर्ट नहीं होने को लेकर अपना विरोध जताया. इस दौरान सांसद पर प्रदर्शनकारियों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, 26 परियोजनाओं का किया शुभारंभ
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धालभूमगढ़ में जल्द से जल्द एयरपोर्ट निर्माण का कार्य शुरू करवाने के लिए मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पप्पू सिंह ने कहा कि सांसद के उदासीन रवैये का कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है और अब तक एयरपोर्ट का निर्माण नही हो पाया है. उन्होंने कहा कि 25 मई 2018 को प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी और उसका उद्धघाटन भी हो गया, लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनवाने को लेकर पिछले आठ साल से जमशेदपुर के साथ ही पूरे कोल्हान की जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है.
सांसद विद्युत वरण महतो ने 2014 के लोकसभा चुनाव में ही कहा था कि चुनाव जीतने के बाद वे जमशेदपुर में एयरपोर्ट बनवाएंगे, लेकिन एयरपोर्ट अब तक नहीं बना. दूसरे कार्यकाल के दौरान भी उन्होंने एयरपोर्ट बनवाने का वायदा किया. दूसरी बार भी जनता ने उन्हें जिताया, लेकिन एयरपोर्ट बनवाने की इस दिशा में आज भी स्थिति जस की तस है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सांसद विद्युत वरण महतो की उदासीनता की वजह से स्थिति जस की तस बनी हुई है. उन्होंने कहा कि अब हर चौक-चौराहे पर सांसद का विरो होगा. पप्पू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने के बाद सांसद का पुतला दहन, मशाल जुलूस, आमरण अनशन, पोस्टकार्ड भेजो अभियान से लेकर भोंपू बजाओ सांसद को जगाओ अभियान की शुरुआत की जाएगी. ताकि सांसद की नींद खुले और वे अपने किए वायदे को पूरा करने की दिशा में कोई ठोस पहल कर सकें.