जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के बाद से ही सिनेमाघर बंद पड़े हैं. इसके साथ ही सिनेमा इंडस्ट्री अपने इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. लॉकडाउन में सिनेमाघर लगातार बंद रहने की वजह से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों को बेबसी का शिकार होना पड़ रहा है.
![Cinema Hall of Jamshedpur, Unlock-1.0 in Jamshedpur, all Cinema Hall Closed in Jamshedpur, जमशेदपुर के सिनेमा हॉल, जमशेदपुर में अनलॉक-1.0, जमशेदपुर में बंद सिनेमा हॉल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-eas-01-cinema-visual-byte-7202191_29052020144910_2905f_01489_220.jpg)
ये भी पढ़ें- रांचीः राज्यसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, 8 जून को बुलाई विधायक दल की बैठक
चुनौती भरा समय
वैश्विक महामारी में सिनेमाघरों में काम करने वालों के साथ कला संस्कृति से जुड़े लोगों के जीवन पर आर्थिक संकट गहरा चुका है. अब तो बदलते दौर में लोग सोशल साइट के जरिए मूवीज के साथ कई तरह के वेब सीरिज से अपना इंटरटेन कर रहे हैं. आने वाले समय में सिनेमाघरों के मालिकों के लिए एक चुनौती भरा समय रहेगा.
![Cinema Hall of Jamshedpur, Unlock-1.0 in Jamshedpur, all Cinema Hall Closed in Jamshedpur, जमशेदपुर के सिनेमा हॉल, जमशेदपुर में अनलॉक-1.0, जमशेदपुर में बंद सिनेमा हॉल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7458647_ervbv.png)
ये भी पढ़ें- पाकुड़ में खराब नेटवर्क के कारण बेबस हैं बच्चे और शिक्षक, डिजिटल क्लास से हैं महरूम
क्या कहते हैं सिनेमाघरों के मालिक
कोरोना काल में फिल्म इंडस्ट्री की कमर टूट चुकी है. पिछले 17 मार्च से सिनेमाघरों के बंद होने से करोड़ों रुपए का नुकसान का आकलन किया जा रहा है. सिनेमाघर बंद होने से इस दौरान रिलीज होने वाली फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म इंडस्ट्री सरकार को करोड़ों रुपए राजस्व भी देती रही है. लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो चुका है. सिनेमाघरों के मालिकों ने सरकार से राजस्व में कुछ रियायत देने की मांग की है. ताकि इस व्यवसाय को जीवित रखा जा सके.