जमशेदपुरः अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार और बाल अपराधरोधी संगठन की ओर से बाल संरक्षण के तहत बाल उत्पीड़न रोकने और स्कूली बच्चों को बाल यौन शोषण जैसे मुद्दों को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को विशेष जानकारियां प्रदान की गईं.
आए दिन हो रहे बाल उत्पीड़न, बाल यौन शोषण और बाल श्रम जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार और बाल अपराध रोधी संगठन ने अब स्कूली बच्चों को मुहिम चलाकर विशेष रूप से जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. इसके तहत सरायकेला में भी स्कूली बच्चों को कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है.
सेंट्रल पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को जानकारियां प्रदान की गई, इस मौके पर यहां घाघीडीह सेंट्रल जेल के अधीक्षक रंजीत सिंह ने बच्चों को जागरूक करते हुए बाल संरक्षण अधिकार और अधिनियम के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- BCCL के बंद पड़े माइंस से जहरीली गैस का रिसाव, दहशत में लोग
मौके पर जेल अधीक्षक रंजीत सिंह ने कहा कि आर्थिक सफलता की चकाचौंध में आज मानवीय मूल्यों में गिरावट आ रही है, नतीजतन समय अभाव के कारण बाल संरक्षण जैसे गंभीर मसले अनदेखी किए जा रहे हैं. इन्होंने बताया कि अब लोगों को जागरूक होने के साथ पुराने सामाजिक व्यवस्था में लौटने की जरूरत है, ताकि इन समस्याओं पर नियंत्रण पाया जा सके.
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार और बाल अपराध रोधी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह ने भी बच्चों को उनके मौलिक अधिकार के संबंध में जानकारी दी, साथ ही बच्चों को खुद बाल संरक्षण किए जाने से संबंधित बातें भी बताई गई. कार्यक्रम में मानव अधिकार संगठन के सदस्य और सामाजिक संगठन से जुड़े लोग भी मौजूद रहे.