ETV Bharat / city

बॉलीवुड की बोल्ड तनुश्री का जन्मदिन आज, चुमकी के लिए चाचा-चाची ने काटा केक

author img

By

Published : Mar 19, 2019, 10:20 AM IST

Updated : Mar 19, 2019, 12:39 PM IST

तनुश्री दत्ता के जन्मदिन पर जमशेदपुर में उनके चाचा-चाची ने केक काटा

तनुश्री दत्ता

जमशेदपुर: बॉलीवुड में Me too बयान से धमाका मचाने वाली तनुश्री दत्ता ने भले ही मेन स्ट्रीम बॉलीवुड फिल्मों को अलविदा कह दिया हो. लेकिन अपनी फिल्मों में इनकी चमक अब भी बरकार है. अपनी बोल्ड एक्टिंग से सुर्खियां बटोरने वाली तनुश्री का आज 35वां जन्म दिन है. जन्मदिन के अवसर पर उसके चाचा-चाची ने केक काटकर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

तनुश्री का जन्म 19 मार्च 1984 को जमशेदपुर में हुआ था. सोनारी में रहने वाले तपन दत्ता की बड़ी बेटी तनुश्री का जन्म टीएमएच अस्पताल में हुआ था. डीबीएमएस स्कूल में दसवीं तक पढ़ने के बाद तनु ने पुणे जाकर प्लस टू की पढ़ाई की और फिर मिस इंडिया की तैयारी करने लगी.

देखें वीडियो.

2004 में जीता मिस इंडिया का खिताब
2004 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता और सुर्खियों में आईं. अपनी बोल्ड अदाओं से तनुश्री जल्द ही रुपहले पर्दे पर छा गईं. हालांकि, उनका फिल्मी करियर काफी छोटा रहा. पिछले 8 सालों से लाइमलाइट से दूर रहने के बाद फिलहाल उनकी शॉर्ट फिल्म इंप्रेशन रिलीज हुई है. कुछ दिनों से ये भी कहा जा रहा था कि तनु राजनीति में उतर सकती हैं. हालांकि उनके चाचा ने इसे महज एक अफवाह करार दिया.

चाचा-चाची प्यार से बुलाते थे चुमकी
तनुश्री के चाचा चाची को तनुश्री की फिल्मों का इंतजार रहता है और वह उसकी मुस्कुराहट को देखना पसंद करते हैं. उनके जन्मदिन पर उनके चाचा संजय नंदी और चाची अपर्णा नंदी ने अपने घर में केक काटकर सेलिब्रेट किया. तनुश्री की चाची अपर्णा नंदी ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाते हुए चुमकी की तस्वीर को केक खिलाई और बधाई दी. चाची अपर्णा नंदी ने बताया कि तनुश्री उन्हें सोना चाची कहकर बुलाती थी.

तनुश्री के चाचा संजय नंदी ने बताया कि चुमकी को बचपन से बहुत ही शांत स्वभाव की हैं. उनके जन्मदिन पर उनके चाचा-चाची और भाई उनकी बेहतर भविष्य की कामना करते हुए. ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी.

जमशेदपुर: बॉलीवुड में Me too बयान से धमाका मचाने वाली तनुश्री दत्ता ने भले ही मेन स्ट्रीम बॉलीवुड फिल्मों को अलविदा कह दिया हो. लेकिन अपनी फिल्मों में इनकी चमक अब भी बरकार है. अपनी बोल्ड एक्टिंग से सुर्खियां बटोरने वाली तनुश्री का आज 35वां जन्म दिन है. जन्मदिन के अवसर पर उसके चाचा-चाची ने केक काटकर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

तनुश्री का जन्म 19 मार्च 1984 को जमशेदपुर में हुआ था. सोनारी में रहने वाले तपन दत्ता की बड़ी बेटी तनुश्री का जन्म टीएमएच अस्पताल में हुआ था. डीबीएमएस स्कूल में दसवीं तक पढ़ने के बाद तनु ने पुणे जाकर प्लस टू की पढ़ाई की और फिर मिस इंडिया की तैयारी करने लगी.

देखें वीडियो.

2004 में जीता मिस इंडिया का खिताब
2004 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता और सुर्खियों में आईं. अपनी बोल्ड अदाओं से तनुश्री जल्द ही रुपहले पर्दे पर छा गईं. हालांकि, उनका फिल्मी करियर काफी छोटा रहा. पिछले 8 सालों से लाइमलाइट से दूर रहने के बाद फिलहाल उनकी शॉर्ट फिल्म इंप्रेशन रिलीज हुई है. कुछ दिनों से ये भी कहा जा रहा था कि तनु राजनीति में उतर सकती हैं. हालांकि उनके चाचा ने इसे महज एक अफवाह करार दिया.

चाचा-चाची प्यार से बुलाते थे चुमकी
तनुश्री के चाचा चाची को तनुश्री की फिल्मों का इंतजार रहता है और वह उसकी मुस्कुराहट को देखना पसंद करते हैं. उनके जन्मदिन पर उनके चाचा संजय नंदी और चाची अपर्णा नंदी ने अपने घर में केक काटकर सेलिब्रेट किया. तनुश्री की चाची अपर्णा नंदी ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाते हुए चुमकी की तस्वीर को केक खिलाई और बधाई दी. चाची अपर्णा नंदी ने बताया कि तनुश्री उन्हें सोना चाची कहकर बुलाती थी.

तनुश्री के चाचा संजय नंदी ने बताया कि चुमकी को बचपन से बहुत ही शांत स्वभाव की हैं. उनके जन्मदिन पर उनके चाचा-चाची और भाई उनकी बेहतर भविष्य की कामना करते हुए. ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी.

Intro:Jamshedpur
Jitendra kumar
9431301511

जमशेदपुर ।

जमशेदपुर के रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सिने तारिका तनुश्री दत्ता के जन्मदिन पर उसके चाचा चाची ने केक काटकर तनुश्री उर्फ चुमकी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है । तनुश्री के चाचा ने बताया कि हालिया उसकी शॉर्ट प्फिल्म इंप्रेशन रिलीज हुई है तनु राजनीति में नहीं आ रही है


Body:2004 में मिस इंडिया का खिताब पाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के जन्मदिन पर जमशेदपुर में रहने वाले उनके चाचा चाची ने केक काटकर तनुश्री का जन्मदिन मनाया और उसे शुभकामनाएं दी है ।
आपको बता दें कि जमशेदपुर के सोनारी में रहने वाले तपन दत्ता की बड़ी बेटी तनुश्री का जन्म टीएमएच अस्पताल में हुआ था तनु अपने पिता की लाडली थी जमशेदपुर के डीबीएमएस स्कूल में दसवीं तक पढ़ने के बाद तनु पुणे में जाकर प्लस टू की पढ़ाई की और प्लस टू पूरा करने के बाद तनुश्री ने मिस इंडिया की तैयारी की और मिस इंडिया का ताज उसके सर पर पहनाया गया । मिस इंडिया बनने के बाद तनुश्री ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा और इमरान हाशमी के साथ उसकी पहली फिल्म आशिक बनाया आपने रिलीज हुई जिसके बाद तनुश्री ने कई फिल्मों में अदाकारी की ।
आपको बता दे की तनुश्री की छोटी बहन इशिता दत्ता भी बॉलीवुड में है
इधर जमशेदपुर में रहने वाले तनुश्री के चाचा चाची को तनुश्री की फिल्मों का इंतजार रहता है और वह उसकी मुस्कुराहट को देखना पसंद करते हैं । तनुश्री के जन्म दिन पर चाचा संजय नंदी चाची अपर्णा नंदी ने अपने घर मे केक काटकर तनुश्री का जन्म दिन मानते हुए उसे याद कर शुभकामनाएं दी है ।
तनुश्री को बचपन मे उसके चाचा चाची प्यार से चुमकी कह कर बुलाते थे ।
तनुश्री के चाचा संजय नंदी ने बताया कि चुमकी को उन्होंने अपने गोद में खिलाया है वो बचपन से बहुत ही शांत स्वभाव की थी उसके जन्मदिन पर हम यही प्रार्थना करते हैं और जहां भी रहे सही सलामत रहे वह झारखंड की बेटी है बॉलीवुड में काम कर उसने झारखंड का नाम भी रोशन किया है हमें अपने तनु उर्फ चुमकी पर गर्व है चाचा संजय नंदी ने बताया कि तनुश्री के बारे में यह कहा जा रहा है कि वह चुनाव लड़ने वाली है यह सरासर गलत है वह राजनीति में नहीं आ रही है।
बाईट संजय नंदी चाचा तनुश्री दत्ता

तनुश्री की चाची अपर्णा नंदी ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाते हुए चुमकी की तस्वीर को केक खिलाई और बधाई दी है । चाची अपर्णा नंदी ने बताया कि तनुश्री उन्हें सोना चाची कहकर बुलाती थी मुझे उसके फिल्मों का इंतजार रहता है और उसकी मुस्कुराहट मुझे बेहद पसंद है ।
बाईट अपर्णा नंदी चाची तनुश्री


Conclusion:
Last Updated : Mar 19, 2019, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.