जमशेदपुर: जिला के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हमले में घायल भाजयुमो जिला महामंत्री (BJP Yuva Morcha )की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मंगलवार देर रात अपराधियों ने धारदार हथियारों से हमला करके उनको घायल कर दिया था. घटना के बाद पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- धनबाद में दुष्कर्म के दो मामलों में अदालत का फैसला, एक में दोषी को उम्रकैद, दूसरे में 15 साल की सजा
कब हुआ हमला
7 दिसम्बर की देर रात भाजयुमो जिला महामंत्री सूरज सिंह एक शादी पार्टी से लौट रहे थे. उसी दरम्यान हरहरगुट्टू बड़ा तालाब के पास पीछा कर रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उन पर चापड़ और भुजाली से हमला किया और फरार हो गए. इस हमले में सूरज पर चार बार भुजाली और चापड़ से प्रहार किया गया था जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद उन्हें तत्काल टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी आज (9 दिसंबर) मौत हो गई है.
तीन अपराधी गिरफ्तार
बीजेपी नेता सूरज कुमार सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों सोनू सिंह ,कमल शर्मा और एक नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया खून लगा हुआ एक चापड़, एक भुजाली, दो चाकू और खून लगा हुआ कपड़ा बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हमले में शामिल 3 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि बाकी बचे अपराधियों की तलाश की जा रही है.
12 दिसंबर को बहन की शादी
12 दिसम्बर को सूरज की बहन की शादी होने वाली थी. इस घटना के बाद परिवार और मोहल्ले में जहां शोक की लहर है. वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ एम तमिल वानन ने बताया कि सूरज सिंह के भाजयुमो जिला महामंत्री बनने के बाद क्षेत्र में कुछ युवकों के साथ वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई थी. आपसी रंजिश में सोनू कमल और अन्य युवकों ने 7 दिसम्बर की रात सूरज को अकेला देख उस पर हमला किया है .एसएसपी ने बताया कि मामले में जमीन विवाद की बात भी सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. मामले में फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.