जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी ने दुमका, पलामू और हजारीबाग मेडिकल कॉलेजों के तीन सौ सीटों पर दाखिला नहीं होने के मामले पर झारखंड की महागठबंधन सरकार को घेरा है. प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने इस लापरवाही को मेडिकल छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करार देते हुए विभागीय उदासीनता की पराकाष्ठा बताया है.
भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राज्य सरकार स्टूडेंट्स के उच्च शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. तीन सौ सीटों पर दाखिला लंबित रहना बड़ी लापरवाही है, जिससे मेडिकल छात्रों की हित प्रभावित हो रही है. नेशनल मेडिकल कमीशन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से पूर्व में दिये गए आश्वासन के मुताबिक 30 नवंबर तक रिक्तियां भरी जानी थी. अब तक उसपर भी असमंजस की स्थिति बरकरार है. भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड सरकार से अविलंब छात्र हित में पहल सुनिश्चित करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: राज्य के होनहार विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित, होगा समारोह का आयोजन
कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि कोरोना काल में जहां देश और राज्य डॉक्टरों के अभाव से जूझ रहा है, ऐसे में झारखंड के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लंबित रहना न केवल दुर्भाग्यजनक है, बल्कि झारखंड सरकार की प्राथमिकता को भी दर्शाती है. उन्होंने कहा कि जिस विषय पर युद्ध स्तर पर कार्ययोजना के तहत काम होनी चाहिए थी उस पर झारखंड सरकार ने शिथिलता और लापरवाही दर्शाया. भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार पर छात्र हित के महत्वपूर्ण विषय पर राजनीतिक द्वेष से जानबूझकर विलंब करने का आरोप लगाया.