जमशेदपुर: शहर में कोरोना के बढ़ते मामले और संक्रमित लोगों की हो रहे मौत के बीच भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया है. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा के चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के तहत प्रदेश प्रवक्ता और सेवा सप्ताह कार्यक्रम के कोल्हान प्रभारी कुणाल षाड़ंगी ने बुधवार को अनुकरणीय पहल करते हुए बिस्टुपुर स्थित ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेट किया. अपने जीवन में 64 बार रक्तदान कर चुके कुणाल षाड़ंगी ने मंगलवार शाम ब्लड बैंक में अपना एन्टीबॉडी जांच कराया. जिसके बाद उन्होंने बुधवार को अपना प्लाज्मा डोनेट किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एन्टीबॉडी टेस्ट कराने के बाद उन्होंने प्लाज्मा डोनेट किया है ताकि गंभीर रूप से संक्रमित मरीज की जान बचाई जा सके. उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे कार्यों से प्रेरित होकर कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए अन्य लोग भी प्लाज्मा डोनेट करने आगे आएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में लोगों के बीच प्लाज्मा थेरेपी एक उम्मीद बनकर सामने आयी है. उन्होंने कोरोना को मात देकर विजयी हुए शहरवासियों से आह्वान किया है कि अगर वे अच्छा महसूस कर रहे हैं तो जरूर प्लाज्मा डोनेट करें. प्लाज्मा दान बहुत ही सरल है और इससे किसी भी प्रकार के नुकसान नहीं होते हैं और ना कोई कमजोरी का अनुभव होता है. षाड़ंगी ने कहा कि सबके सम्मिलित प्रयास से ही हम कोरोना पर विजय पा सकते हैं.
ये भी देखें- अस्पताल प्रबंधन और निजी लैब से एफजेसीसीआई का आग्रह, राज्य सरकार के निर्धारित दर पर ही करें कोविड की जांच और इलाज
इस दौरान उपस्थित भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर निर्देशित कार्यक्रम सेवा सप्ताह के तहत सभी मंडलों में कोरोना को मात देकर विजयी हुए लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने का आग्रह कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर प्लाज्मा डोनेट के प्रति लोगों को जागरूक किया. भाजपा महानगर अंतर्गत सभी मंडलों में मंडलाध्यक्षों के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर और प्रमुख स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए जागरूकता अभियान चलाया. इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, जिला प्रवक्ता प्रेम झा, अभिमन्यु सिंह चौहान और अन्य उपस्थित थे.