जमशेदपुर: भारत-चीन की सीमा लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय जवानों के प्रति झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि मां भारती के मान सम्मान के लिए पूरा देश एक है और कांग्रेस प्रधानमंत्री जी के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है.
'नए-नए बयान जारी कर कई सवाल खड़े किए जा रहे'
वहीं, केंद्र में विपक्षी पार्टी कांग्रेस भारत-चीन की सीमा विवाद में भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद आए दिन प्रधानमंत्री को घेरने की मुहिम में हैं. नए-नए बयान जारी कर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल में नहीं दे सकते छूट, राज्य सरकार को चाहिए रेवेन्यू: रामेश्वर उरांव
'मां भारती के आंचल को लहूलुहान किया है'
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि चीन ने देश की सरहद में घुसकर मां भारती के आंचल में देश के जवानों को लहूलुहान किया है. ऐसी घड़ी में वे प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं. मंत्री ने देश के प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि कांग्रेस पार्टी कदम से कदम मिलाकर उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि आप उन लोगों को ध्वस्त कीजिए, जिन्होंने मां भारती के आंचल को लहूलुहान किया है.