जमशेदपुर: शहर के बिस्टुपुर स्थित ब्लड बैंक में जिला कांग्रेस कमेटी ने झारखंड के पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र सिंह की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है. रक्तदान शिविर में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत जिला अध्यक्ष और तमाम कांग्रेस के नेताओं ने स्व राजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री रक्तदाताओं से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की और रक्तदान करने वालों को सम्मान पत्र दिया.
ये भी देखें- गाड़ी को लेकर माही का क्रेज, लग्जरी ऑटोमोबाइल से भरी है गैराज
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राजेंद्र सिंह हम सबके के लिए प्रेरणा के श्रोत रहे हैं, उनकी याद में इस तरह के आयोजन के जरिये संगठन मजबूत होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने पुराने नेताओं, कार्यकर्ताओं को याद कर सम्मान देती है.