जमशेदपुरः पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता झारखंड सरकार के कैबिनेट में स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री बनाए जाने के बाद जमशेदपुर पहुंचे. जमशेदपुर पहुंचने पर मंत्री बन्ना गुप्ता का उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-रांची: 'राज्य के सबसे अव्वल स्कूल के परीक्षार्थियों से जाने कैसे पहुंचेंगे टॉप पर'!
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मानगो पहुंचने के बाद मानगो चौक स्थित शहीद खुदीराम बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. आपको बता दें कि 2009 में विधानसभा चुनाव में बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीतकर झारखंड सरकार में कृषि मंत्री बने थे.
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि 'हम हाथी उड़ाने में विश्वास नहीं करते हैं और ना ही पेपर और होर्डिंग में आना चाहते हैं. हम धरातल पर काम करके दिखाएंगे.' उन्होंने कहा कि सामने चुनौती है उसे हम स्वीकार करते हैं विभाग के लोग मेरी भावनाओं को समझें और मेरा साथ दें क्योंकि स्वास्थ्य विभाग शासन का नहीं सेवा का होता है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने साफ तौर पर कहा कि कोई अधिकारी को हटाने और दंडित करने में वो विश्वास नहीं करते हैं.