जमशेदपुर: जिला के जुगसलाई थाना क्षेत्र में स्थित एक बैंक के कर्मचारी से मारपीट किये जाने के बाद कार्रवाई नहीं होने से नाराज बैंक कर्मी एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. मामले में एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दे दिया है.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों से मारपीट मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई किये जाने से नाराज बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी एसएसपी से मिले और कार्रवाई की मांग की है.
इस संबंध में बैंक के अधिकारी ने बताया है कि घटना के बाद से बैंक के सभी कर्मचारियों में भय का माहौल है कई कर्मचारी भय से काम नहीं करने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना से बैंक लोन देने में भी कतराते हैं अगर ऐसी घटना बार-बार हुई तो बैंक द्वारा लोन देने में परेशानी होगी.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद से मिले बीजेपी नेता कुणाल षाड़ंगी, बंद पड़े खदानों को शुरू कराने की मांग
घटना के संबंध में बैंक अधिकारी राजेश सिंह ने बताया है कि जुगसलाई निवासी कौशल किशोर जोशी ने बैंक से 9 लाख 50 हजार का लोन लिया हुआ है, जो ब्याज के साथ बढ़कर अब 10 लाख 70 हजार हो गया है. 26 नवंबर को बैंक कर्मी उनके घर पर लोन रिकवरी के लिए गए हुए थे. इसी बीच कौशल किशोर के कुछ लोग कर्मचारियों से मारपीट करने लगे. उन्होंने कर्मचारियों को धमकाया भी की अगर वह दोबारा वहां आएंगे तो उन्हें वापस जाने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि घटना के 3 दिन बाद भी अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.