ETV Bharat / city

रंगदारी ना देने पर ऑटो चालक को अगवा कर पीटा, पुलिस पर लापरवाही का आरोप - जमशेदपुर में ऑटो चालक की पिटाई

जमशेदपुर में रविवार की शाम एक युवक का कुछ लोगों ने अपहरण कर जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद क्षेत्र स्थित एक कैनाल के पास युवक को घायल अवस्था में छोड़ कर वो फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल भेजा गया है.

Auto driver beaten in jamshedpur
घायल युवक
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 9:39 AM IST

जमशेदपुर: जिला के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम पोटका माताकु गांव के रहने वाला 28 वर्षीय रंजीत गुप्ता नामक युवक का अपहरण कर क्षेत्र में स्थित एक कैनाल के पास जमकर पिटाई की गई. स्थानीय लोगों के देखे जाने पर अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए. जख्मी हालत में रंजीत को सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद उसे टीएमएच अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस छानबीन कर कार्रवाई करने में जुट गई है. जबकि इस घटना के विरोध में और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सुंदरनगर हाता मेन रोड जाम कर दिया था.

देखें पूरी खबर

मामले में पीड़ित के भाई ने बताया है कि उसके भाई से नामजद कुछ युवक रंगदारी मांग रहे थे और नहीं देने पर भाई का अपहरण कर घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें-संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री ओपी लाल का निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख

क्या है मामला

दरअसल, रंजीत गुप्ता सुंदरनगर क्षेत्र स्थित एक गैस गोदाम का ऑटो चालक है. बताया जा रहा है कि सुंदरनगर क्षेत्र में उससे कुछ युवकों ने बंदूक दिखाकर रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर 19 नवंबर के दिन पांच की संख्या में युवकों ने रंजीत गुप्ता की जमकर पिटाई की थी. पीड़ित रंजीत गुप्ता के बड़े भाई राजीव गुप्ता ने बताया कि 19 नवंबर की पिटाई के मामले में सुंदरनगर थाना में मामला दर्ज किया गया था जिसमें घटना को अंजाम देने वालों के नाम भी पुलिस को बताए गए थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

राजीव ने बताया कि रविवार की शाम पांच की संख्या में युवकों ने बंदूक की नोक पर उंसके भाई रंजीत को सुंदरनगर क्षेत्र से अपहरण कर लिया था और कैनाल के पास जंगल में ले गए थे और उसके साथ जमकर पिटाई कर दी.

राजीव ने बताया कि शाम से उसके भाई की तलाश में लगे रहने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई लेकिन देर रात उसके भाई के कैनाल के पास होने की सूचना मिली, जिसके बाद हम वहां पहुंचे जहां रंजीत गंभीर रूप से घायलावस्था में पड़ा हुआ था. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

घायल के भाई राजीव ने बताया कि कैनाल के पास स्थानीय एक व्यक्ति के देखे जाने पर पांचों युवक वहां से फरार हो गए. राजीव गुप्ता ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है पूर्व की घटना पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और चार दिन बाद रंजीत का अपहरण कर जान से मारने का प्रयास किया जा रहा था. इधर सुंदरनगर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

जमशेदपुर: जिला के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम पोटका माताकु गांव के रहने वाला 28 वर्षीय रंजीत गुप्ता नामक युवक का अपहरण कर क्षेत्र में स्थित एक कैनाल के पास जमकर पिटाई की गई. स्थानीय लोगों के देखे जाने पर अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए. जख्मी हालत में रंजीत को सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद उसे टीएमएच अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस छानबीन कर कार्रवाई करने में जुट गई है. जबकि इस घटना के विरोध में और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सुंदरनगर हाता मेन रोड जाम कर दिया था.

देखें पूरी खबर

मामले में पीड़ित के भाई ने बताया है कि उसके भाई से नामजद कुछ युवक रंगदारी मांग रहे थे और नहीं देने पर भाई का अपहरण कर घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें-संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री ओपी लाल का निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख

क्या है मामला

दरअसल, रंजीत गुप्ता सुंदरनगर क्षेत्र स्थित एक गैस गोदाम का ऑटो चालक है. बताया जा रहा है कि सुंदरनगर क्षेत्र में उससे कुछ युवकों ने बंदूक दिखाकर रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर 19 नवंबर के दिन पांच की संख्या में युवकों ने रंजीत गुप्ता की जमकर पिटाई की थी. पीड़ित रंजीत गुप्ता के बड़े भाई राजीव गुप्ता ने बताया कि 19 नवंबर की पिटाई के मामले में सुंदरनगर थाना में मामला दर्ज किया गया था जिसमें घटना को अंजाम देने वालों के नाम भी पुलिस को बताए गए थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

राजीव ने बताया कि रविवार की शाम पांच की संख्या में युवकों ने बंदूक की नोक पर उंसके भाई रंजीत को सुंदरनगर क्षेत्र से अपहरण कर लिया था और कैनाल के पास जंगल में ले गए थे और उसके साथ जमकर पिटाई कर दी.

राजीव ने बताया कि शाम से उसके भाई की तलाश में लगे रहने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई लेकिन देर रात उसके भाई के कैनाल के पास होने की सूचना मिली, जिसके बाद हम वहां पहुंचे जहां रंजीत गंभीर रूप से घायलावस्था में पड़ा हुआ था. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

घायल के भाई राजीव ने बताया कि कैनाल के पास स्थानीय एक व्यक्ति के देखे जाने पर पांचों युवक वहां से फरार हो गए. राजीव गुप्ता ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है पूर्व की घटना पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और चार दिन बाद रंजीत का अपहरण कर जान से मारने का प्रयास किया जा रहा था. इधर सुंदरनगर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.