जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के मानगो आजादनगर में एक निजी कंपनी प्रबंधन द्वारा कंपनी बंद करने का नोटिस लगाए जाने के बाद मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया. प्रबंधन का कहना है कि कंपनी घाटे में चल रही है. जिसके कारण बंद किया जा रहा है. लीगल तरीके से मजदूरों का सेटलमेंट कर दिया जाएगा. जबकि पीड़ित मजदूरों ने सरकार से मामले में पहल करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें: रांची में आदिवासियों ने किया अरगोड़ा थाना का घेराव, थाना की मिलीभगत से जमीन पर कब्जा का लगाया आरोप
आजादनगर थाना क्षेत्र में स्थित एएसके केमिकल कंपनी को रातों रात बंद कर नोटिस लगा दिया गया. जिसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. कंपनी 20 साल से अधिक पुरानी थी. लेकिन पिछले कोरोना काल से ही कंपनी काफी घाटे में चल रही थी. कंपनी के प्रोडक्ट्स बाजारों में नहीं बिक रहे थे. जिसके कारण कंपनी की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. प्रबंधन ने मंगलवार को कंपनी को बंद करने का नोटिस गेट पर लगा दिया है. इस मामले की जानकारी कर्मचारियों को नहीं दी गई थी. कंपनी में कार्यरत मजदूर जब ड्यूटी के लिए पहुंचे तो उन्हें कंपनी बंद होने की जानकारी मिली.
कंपनी में 65 कर्मचारी थे कार्यरत
एएसके केमिकल कंपनी में लगभग 65 कर्मचारी कार्यरत थे. जिसमें 15 से 20 स्थायी और बाकी अस्थाई थे. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि पूरी न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही कंपनी को बंद किया जा रहा है. वर्तमान में बाजार को देखते हुए प्रबंधन कंपनी को चलाने में सक्षम नहीं है. लीगल तरीके से सभी कर्मचारी और मजदूरों का पूरा भुगतान किया जाएगा. वहीं कर्मचारियों ने कहा कि कंपनी के अचानक बंद हो जाने से उनके सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है. उन्होंने सरकार से इस मामले में पहल कर न्याय दिलाने के साथ-साथ रोजगार देने की अपील की है.