जमशेदपुर: प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है. इसके तहत परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा और सुंदरनगर थाना क्षेत्र में पुलिस बल की मौजूदगी में एसडीओ के नेतृत्व में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध तरीके से बनाये गए कई दुकान और मकान को बुलडोजर के जरिये तोड़ा गया है. अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी ने विरोध प्रकट नहीं किया है.
डीआईजी कोल्हान ने पूर्व में बैठक कर जमीन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए कहा गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सीओ के माध्यम से सरकारी जमीन पर भू माफियाओं ने अतिक्रमण कर किये गए अवैध निर्माण को चिन्हित कर नोटिस जारी किया था लेकिन जमीन खाली नहीं किये जाने पर प्रशासन ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़े- जमीन धंसने से जिंदा दफन हुई महिला, घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया शव
इस मामले में धालभूम एसडीओ नितिश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर काफी दिन पहले ही हटने का नोटिस दिया था. इसके बावजूद अतिक्रमण जमीन पर निमार्ण कार्य किया जा रहा था. एसडीओ ने कहा है कि अतिक्रमण हटाये गए सरकारी जमीन पर दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी.