जमशेदपुर. कोरोना वायरस को लेकर पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त ने जिला चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक कर आम जनता से अफवाहों से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर किसी के परिवार में कोई बाहर से आता है तो उसे 14 दिनों तक होम कोरोनटाइन करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- हजारीबागः नहीं थम रही सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी, प्रशासन करेगा कार्रवाई
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कोरोना वायरस के प्रति जनजागरूकता को लेकर कहा कि लोग खुद भी सावधानियां बरतें और अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें. भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में ना जाएं, मास्क और सेनिटाइजर या साबुन का इस्तेमाल लगातार करें.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी परिवार का सदस्य बाहर से आता है, तो उसे होम कोरोनटाइन जरूर कराना है. अगर कोई परेशानी होती है तो निकट के स्वास्थ्य केंद्र या जिला स्तर पर बने कंट्रोल रूम नंबर पर सूचना दें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट है.