ETV Bharat / city

ऑटो का किराया बढ़ाकर लेने वालो पर होगी कार्रवाई, जिला परिवहन विभाग ने दी चेतावनी - जमशेदपुर जिला परिवहन समाचार

जमशेदपुर जिला परिवहन पदाधिकारी ने ऑटो एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान पदाधिकारी ने बताया कि कुछ आटो चालकों ने नियम का उल्लंघन किया है, जो कि सरकार के निर्देशों के विपरीत है. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

action will be taken against auto driver for fare hike in jamshedpur
जिला परिवहन विभाग ने की बैठक
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 8:25 PM IST

जमशेदपुर: जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने ऑटो एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान झारखंड सरकार ने वर्तमान में जारी गाइडलाइन से एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को अवगत कराया और नियम तोड़ने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी.

जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि कुछ आटो चालकों ने नियम का उल्लंघन किया है, जो कि सरकार के निर्देशों के विपरीत है. उन्होने कहा कि ऑटो चालक पहले के निर्धारित दर पर ही यात्रियों से भाड़ा लें और कोविड-19 के मद्देनजर सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें. शिकायत है कि यात्रियों से उनके दूरी के अनुपात में किराया मनमानी तरीके से वसूला जा रहा है. पूर्व में नियम अनुपालन को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिया गया था.

ये भी पढ़े- CISCE बोर्ड की मान्यता में दिखी गड़बड़ी, भारत सरकार के मानव संसाधन सचिव को लीगल नोटिस

उन्होने साफ तौर पर कहा कि कोई भी आटो चालक बिना मास्क और अन्य नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऑटो एसोसिएशन के किराया को लेकर लिए गए निर्णय के आधार पर ही किराया वसूलने का निर्देश दिया है. वहीं, एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जिला परिवहन पदाधिकारी को भरोसा दिलाया है कि भविष्य में इस प्रकार की शिकायत नहीं मिलेगी.

जमशेदपुर: जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने ऑटो एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान झारखंड सरकार ने वर्तमान में जारी गाइडलाइन से एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को अवगत कराया और नियम तोड़ने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी.

जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि कुछ आटो चालकों ने नियम का उल्लंघन किया है, जो कि सरकार के निर्देशों के विपरीत है. उन्होने कहा कि ऑटो चालक पहले के निर्धारित दर पर ही यात्रियों से भाड़ा लें और कोविड-19 के मद्देनजर सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें. शिकायत है कि यात्रियों से उनके दूरी के अनुपात में किराया मनमानी तरीके से वसूला जा रहा है. पूर्व में नियम अनुपालन को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिया गया था.

ये भी पढ़े- CISCE बोर्ड की मान्यता में दिखी गड़बड़ी, भारत सरकार के मानव संसाधन सचिव को लीगल नोटिस

उन्होने साफ तौर पर कहा कि कोई भी आटो चालक बिना मास्क और अन्य नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऑटो एसोसिएशन के किराया को लेकर लिए गए निर्णय के आधार पर ही किराया वसूलने का निर्देश दिया है. वहीं, एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जिला परिवहन पदाधिकारी को भरोसा दिलाया है कि भविष्य में इस प्रकार की शिकायत नहीं मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.