जमशेदपुर: शहर में चलने वाले ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जिला परिवहन पदाधिकारी को जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला ने दिया है. इसके लिए जिले के तमाम चेक नाकाओ में मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बल तैनात करने का निर्देश निर्गत किया गया है. यही नहीं जिले में सड़क दुर्घटना को रोकने के उद्देश्य से नए सिरे से ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने को कहा गया है.
इस सबंध में जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला ने कहा कि जिले मे ओवर लोडिंग कर वाहनों को चलाने की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी. उसी मद्देनजर ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने के साथ जुर्माना वसुली का भी निर्देश दिया गया.
ये भी देखें- खूंटी में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, 2 की मौत, 28 यात्री घायल
उन्होंने कहा कि जिला मे नए सिरे से ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने को कहा गया हैं और उन जगहों पर जागरूकता अभियान चलाए ताकि सड़क दुर्घटना मे कमी हो. यही नहीं वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जिला परिवहन विभाग को लक्ष्य शत - प्रतिशत पूरा करने को कहा गया है.