ETV Bharat / city

पैसे की लालच में इस कदर हो गया अंधा, कि रच डाली दोस्त के अपहरण की साजिश - झारखंड समाचार

पैसे की लालच में दोस्ती का रिश्ता दागदार हो गया. घटना जमशेदपुर की है, जहां पैसे की लालच में अंधे होकर एक दोस्त ने ही दूसरे दोस्त के अपहरण की योजना बनाई. हालांकि उसकी इस योजना का आभास साथी दोस्त को हो जाने के कारण अपराधी दोस्त इसमें सफल नहीं हो पाया.

जानकारी देते सिटी एसपी
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 11:50 PM IST

जमशेदपुर: शहर के सोनारी की रहने वाली निशा कोड़ा अपहरण मामले में अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस अपहरण में निशा कोड़ा के साथी ताजदार आलम का खास हाथ था. उसने ही पैसे की लालच में एक प्रोफेशनल गैंग के साथ मिलकर अपहरण कर करीब 50 लाख की फिरौती वसूल करने की योजना बनाई थी.

देखें पूरी खबर

क्या था पूरा मामला
इस मामले में सिटी एसपी ने बताया कि बीते 25 जुलाई को सोनारी की रहने वाली निशा को उसका दोस्त ताजदार आलम अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर जमीन दिखाने के बहाने कपाली की ओर ले गया. रास्ते में जब उसे अहसास हुआ कि उसका अपहरण किया जा रहा है, तो वह कार से कूद गई. बाद में उसने सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया.
दूसरे दिन सोनारी थाना में ताजदार आलम आया और उसने थाने को बताया कि उसके साथ लूटपाट की घटना हुई. इस घटना से डरकर वह रांची चला गया था. लेकिन ताजदार लगातार अपने बयान बदलता रहा. उसके बार-बार अलग-अलग बयान से पुलिस को उसपर शक हुआ. काफी कड़ाई से पूछताछ के बाद आखिर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

क्यों दिया था घटना को अंजाम
पुलिस को दिए अपने बयान में ताजदार ने बताया कि पैसे की लालच में उसने चौड़ा राजू गैंग के साथ मिलकर निशा का अपहरण कर 50 लाख रुपए फिरौती की मांग करने की योजना बनायी थी. लेकिन निशा के कार से उतर कर भाग जाने के कारण वह इसमें सफल नहीं हो पाया.


कौन-कौन हुए गिरफ्तार
ताजदार के बयान के आधार पर पुलिस ने छापामारी करते हुए चोरा राजू गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. जिनमें एक सरायकेला के नीमडीह का रहने वाला कादीर आलम है और दूसरा रांची का कयामुद्दीन अंसारी है. उन्होंने कहा कि इस गैंग के और सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

जमशेदपुर: शहर के सोनारी की रहने वाली निशा कोड़ा अपहरण मामले में अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस अपहरण में निशा कोड़ा के साथी ताजदार आलम का खास हाथ था. उसने ही पैसे की लालच में एक प्रोफेशनल गैंग के साथ मिलकर अपहरण कर करीब 50 लाख की फिरौती वसूल करने की योजना बनाई थी.

देखें पूरी खबर

क्या था पूरा मामला
इस मामले में सिटी एसपी ने बताया कि बीते 25 जुलाई को सोनारी की रहने वाली निशा को उसका दोस्त ताजदार आलम अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर जमीन दिखाने के बहाने कपाली की ओर ले गया. रास्ते में जब उसे अहसास हुआ कि उसका अपहरण किया जा रहा है, तो वह कार से कूद गई. बाद में उसने सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया.
दूसरे दिन सोनारी थाना में ताजदार आलम आया और उसने थाने को बताया कि उसके साथ लूटपाट की घटना हुई. इस घटना से डरकर वह रांची चला गया था. लेकिन ताजदार लगातार अपने बयान बदलता रहा. उसके बार-बार अलग-अलग बयान से पुलिस को उसपर शक हुआ. काफी कड़ाई से पूछताछ के बाद आखिर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

क्यों दिया था घटना को अंजाम
पुलिस को दिए अपने बयान में ताजदार ने बताया कि पैसे की लालच में उसने चौड़ा राजू गैंग के साथ मिलकर निशा का अपहरण कर 50 लाख रुपए फिरौती की मांग करने की योजना बनायी थी. लेकिन निशा के कार से उतर कर भाग जाने के कारण वह इसमें सफल नहीं हो पाया.


कौन-कौन हुए गिरफ्तार
ताजदार के बयान के आधार पर पुलिस ने छापामारी करते हुए चोरा राजू गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. जिनमें एक सरायकेला के नीमडीह का रहने वाला कादीर आलम है और दूसरा रांची का कयामुद्दीन अंसारी है. उन्होंने कहा कि इस गैंग के और सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Intro:जमशेदपुर । सोनारी के प्रेम सद्गुरु टावर की रहने वाली निशा कोरा का अपहरण करने की साजिश के साथ लूटपाट करने के का मामले का आज जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने निशा कोड़ा के खास दोस्त ताजदार आलम को गिरफ्तार किया है। उसने ही पैसे की लालच में एक प्रोफेशनल गैंग के साथ मिलकर अपहरण कर करीब 50लाख की फिरौती में वसूली करने की योजना बनाई थी। वसूली की रकम में 40% ताजदार आलम अपने और बाकी 60% अपहरण करने वाले गैंग को रखना था ।इस बात की जानकारी सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने दी।


Body:सिटी एसपी ने बताया कि बीते 25 जुलाई को सोनारी की रहने वाली निशा कोङा ने सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया था कि उसके दोस्त ताजदार आलम अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसे जमीन दिखाने के बहाने इनकी स्कोडा कार से कपाली की ओर ले गए। जब उसे एहसास हुआ कि उसका अपहरण किया जा रहा है तो वह कार से कूद कर अपनी जान बचाई और सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया ।


Conclusion:दूसरे दिन सोनारी थाना में ताजदार आलम आए। उसने भी थाना है बताया कि उसके साथ भी लूटपाट की घटना हुई है लेकिन वह डर से रांची चला गया था ।लेकिन ताजदार के बार बार अलग-अलग बयान से पुलिस को शक हुआ ।काफी कङाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह पैसे की लालच में चौड़ा राजू गैंग के साथ मिलकर निशा कोरा की अपहरण की योजना बनाई थी। और इसमें वह ₹50लाख फिरौती की मांग करने की योजना थी ।लेकिन कार से उतर कर भाग जाने के कारण वह इसमें सफल नहीं हो पाए । ताजदार के बयान के आधार पर पुलिस ने छापामारी करते हुए चोरा राजू गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया ।जिनमें सरायकेला के निमडीह के रहने वाले कादीर आलम और रांची के कयामुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया है उन्होंने कहा कि इस गैंग के और सदस्यों की गिरफ्तारी की जा रही है ।एसपी सिटी ने कहा कि इस मामले में ताजदार आलम सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.