पूर्वी सिंहभूम: जिला के जमशेदपुर मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर में काम करने के दौरान गिट्टी मिक्सर मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है, जबकि परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 6 में काम करने के दौरान दुर्घटना में न्यू उलीडीह का रहने वाला 44 वर्षीय संतोष वर्मा नामक एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे तत्काल इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए जेवर और नकद, शिकंजे में दो चोर
उसे अस्पताल पहुंचाने वाले लोग मृतक के परिजनों को सूचना देकर अस्पताल से फरार होने की फिराक में थे. लेकिन घटना के बाद ही जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर अस्पताल पहुंच गए और उन्हे घेर लिया कर मुआवजे की मांग करने लगे.
मिर्गी का दौरा पड़ने पर मशीन में गिरा
संतोष वर्मा को मिर्गी का दौरा आता था. काम के दौरान अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ा जिससे वो गिट्टी मिक्सर की चपेट में आ गया. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. काम करवाने वाले ठेकेदार से मुआवजे के लिए परिजनों से वार्ता कराया जा रहा है.