जमशेदपुर: बीते सोमवार को चाकुलिया थाना क्षेत्र के उदाल गांव में दसमत मुर्मू के घर में हुए चोरी के मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है. इस मामले में बीते मंगलवार को चाकुलिया बहरागोड़ा और बड़सोल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिला के तपसिया गांव से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को मामले में खुलासा करते हुए गिरफ्तार 36 वर्षीय महिला रीना दंडपात और उसके 18 वर्षीय बेटे राहुल दंडपात को जेल भेज दिया, जबकि आरोपी महिला के एक अन्य बेटे की उम्र 12 वर्ष होने के कारण पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-टाटानगर रेलवे स्टेशन में लगा UVS सिस्टम, प्रशिक्षण प्राप्त RPF के जवान करेंगे ऑपरेट
एक ही परिवार से जुड़े मां और उसके बेटों का यह गिरोह के एक अन्य गिरोह से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है. पुलिस को इनके पास से तीन स्कूटी, दो साइकिल, 53 मोबाइल, 6 थाली, 5 पीस ग्लास, 5 पीस कटोरी, 6 पीस लोटा, साढे 16 हजार रुपए से भरा लेडी पर्स और एक करनी भी बरामद हुई है. पुलिस ने बरामद सामग्री को जब्त कर लिया है.
इस मामले में स्थानीय थाना में आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 63 भादवि की धारा 461 और 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इधर, पुलिस सूत्रों की माने तो गिरफ्तार महिला इसके पहले भी बहरागोड़ा और पश्चिम बंगाल के झारग्राम थाना से चोरी के मामले में जेल जा चुकी है. गौरतलब है कि चाकुलिया पुलिस की यह बहुत बड़ी कार्रवाई है, जिसमें पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया है.
मामले का खुलासा करने में घाटशिला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता के निर्देश पर चाकुलिया के थाना प्रभारी रंजीत उरांव, बहरागोड़ा के थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, बड़शोल के थाना प्रभारी ज्योति लाल राजवाड़ और अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका निभाई है.