जमशेदपुरः बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनसुनिया गेट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 28 वर्षीय मृण्मय भकत नामक युवक की मौत हो गई. युवक पेशे से बीडीएस सर्जन था. जानकारी के अनुसार मृण्मय मोटरसाइकिल से हितकु शंकरदा से साकची जा रहा था. इस दौरान बर्मामाइंस सुनसुनिया गेट के पास वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर घटना के बाद वाहन का पता नहीं चल पाया है. लोगों का कहना है कि हाइवा से घटना घटी है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री आवास पर सत्ता पक्ष के सभी विधायकों और मंत्रियों की बैठक, बजट से जुड़ी विषयों पर हुई चर्चा
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मृण्मय को टीएमएच लेकर पहुंची जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. मृण्मय अवध डेंटल कॉलेज से पास आउट था और दो जगहों पर प्रैक्टिक्स कर रहा था. मामले में बर्मामाइंस थाना के पुलिस अधिकारी सोनू कुमार ने बताया कि जिस वाहन से घटना घटी है उसकी तलाश है.
घटना के बाद पुलिस मोटरसाइकिल और हेलमेट को जब्त कर थाना ले गई है. हेलमेट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन टीएमएच अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली है. परिजन बर्मामाइंस थाना पहुंचे और मामले में घटना को अंजाम देने वाले वाहन जब्त करने और चालक की गिरफ्तारी करने की मांग की है.