जमशेदपुर: लौहनगरी में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. शुक्रवार को जमशेदपुर में कोरोना से सात व्यक्तियों की मौत हुई है. जमशेदपुर में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 109 तक जा पहुंची है.
शुक्रवार को कुल 7 मौत
बता दें कि टीएमएच (टाटा मुख्य अस्पताल) में शुक्रवार को जमशेदपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर की मौत कोरोना के संक्रमण से हो गई. वहीं, दूसरी मौत गोलमुरी के 71 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. तीसरी मौत बिरसानगर निवासी 50 वर्षीय महिला की कोरोना के संक्रमण से हुई है. इन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर 12 अगस्त को बिष्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें- बोकारो: सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला 15 kg का केन बम, जवानों ने किया डिफ्यूज
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3,397
वहीं, कोरोना जांच के बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. स्थिति गंभीर होने पर उन्हें कोविड वार्ड के सीसीयू में शिफ्ट किया गया था. लेकिन शुक्रवार को उनकी मौत हो गई. उन्हें पूर्व से शूगर की शिकायत थी. चौथी मौत भी बिरसानगर के एक 57 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. इसी के साथ जमशेदपुर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,397 हो चुकी है, जिसमें से 1,644 कोरोना के मामले पूर्वी सिंहभूम में एक्टिव हैं.