ETV Bharat / city

जमशेदपुर ट्रिपल मर्डर केस: जांच के लिए SIT का किया गया गठन, हिरासत में 6 लोग - Jharkhand news

जमशेदपुर ट्रिपल मर्डर केस की जांच पुलिस ने तेज कर दी है. इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. इसके अलावा फॉरेंसिक टीम की देख रेख में शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Jamshedpur triple murder case
Jamshedpur triple murder case
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 4:54 PM IST

जमशेदपुर: शहर के गोलमुरी थाना इलाके में पुलिस लाइन के स्टाफ क्वार्टर से महिला कांस्टेबल सविता रानी हेम्ब्रम, उनकी बुजुर्ग मां लाखिया हेम्ब्रम और 10 वर्षीय बेटी का शव मिली है. माना जा रहा है कि तीनों की हत्या की गई है. इस ट्रिपल मर्डर में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है. मामले में एसएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रांची से आई फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है जबकि मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर: बंद कमरे से लेडी कांस्टेबल समेत तीन महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में हुए ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने अनुशंधान तेज कर दिया है. इस मामले में पुलिस 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले में एसएसपी ने एसपी की निगरानी में एसआईटी का गठन भी कर दिया है. शुक्रवार की सुबह रांची से आई फॉरेंसिक टीम की देख रेख में तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा गया है. जहां मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके अलावा इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. हत्याकांड के बाद पूरे इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी गई है.

देखें वीडियो

बीती रात गोलमुरी पुलिस लाइन के स्टाफ क्वार्टर से कांस्टेबल उनकी मां और बेटी का शव बरामद किया गया था. घर के बाहर ताला लगा हुआ था. इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है. पुलिस लाइन में मौजूद एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी लगा दिया गया है. इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं उन्होंने बताया कि हत्याकांड मामले को लेकर 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पारिवारिक विवाद और प्रेम प्रसंग से जोड़कर इस पूरे मामले का अनुसंधान किया जा रहा है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

जमशेदपुर: शहर के गोलमुरी थाना इलाके में पुलिस लाइन के स्टाफ क्वार्टर से महिला कांस्टेबल सविता रानी हेम्ब्रम, उनकी बुजुर्ग मां लाखिया हेम्ब्रम और 10 वर्षीय बेटी का शव मिली है. माना जा रहा है कि तीनों की हत्या की गई है. इस ट्रिपल मर्डर में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है. मामले में एसएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रांची से आई फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है जबकि मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर: बंद कमरे से लेडी कांस्टेबल समेत तीन महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में हुए ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने अनुशंधान तेज कर दिया है. इस मामले में पुलिस 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले में एसएसपी ने एसपी की निगरानी में एसआईटी का गठन भी कर दिया है. शुक्रवार की सुबह रांची से आई फॉरेंसिक टीम की देख रेख में तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा गया है. जहां मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके अलावा इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. हत्याकांड के बाद पूरे इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी गई है.

देखें वीडियो

बीती रात गोलमुरी पुलिस लाइन के स्टाफ क्वार्टर से कांस्टेबल उनकी मां और बेटी का शव बरामद किया गया था. घर के बाहर ताला लगा हुआ था. इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है. पुलिस लाइन में मौजूद एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी लगा दिया गया है. इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं उन्होंने बताया कि हत्याकांड मामले को लेकर 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पारिवारिक विवाद और प्रेम प्रसंग से जोड़कर इस पूरे मामले का अनुसंधान किया जा रहा है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 22, 2022, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.