जमशेदपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लगाया गया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से सड़कों पर गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-बेजुबानों पर पड़ रही है लॉकडाउन की दोहरी मार, ईटीवी भारत के सुझाव की मेयर ने की तारीफ
शहर में लॉकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है. लॉकडाउन का पालन करने के बजाए लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. इस कड़ी में जब लोग नहीं समझे तो जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर बेवजह घूमने वालों को पकड़ कर कार्रवाई की. इसके लिए हर थाना क्षेत्र में एक बस के साथ पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारियों की टीम बनाई गई है जो बेवजह घूमते हुए पाए गए, उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इस दौरान कुल 323 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 400 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. कोरोना संक्रमण के कारण झारखंड से सटे जिले की सभी सीमाएं सील की गई है. प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को लॉकडाउन का अनुपालन करने की अपील की जा रही है.