जमशेदपुर: शहर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, रविवार को जमशेदपुर के सिदगोड़ा, बारीडीह में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पूर्वी सिंहभूम में 23 हो गई है.
जमशेदपुर में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसके साथ ही रविवार को सिदगोड़ा और बारीडीह में कोलकाता से आए दो प्रवासी मजदूरों को जांच के उपरांत कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं, एक युवक एक सप्ताह पहले बिहार से अपने घर बारीडीह आया था. घर आने के बाद मजदूर के स्वाब की जांच कर एमजीएम के क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूर को रखा गया था. रविवार को मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गई. जिसके बाद मरीज को टाटा मेन अस्पताल में कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं, मजदूर से मिलने वाले लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही बारीडीह के एरिया को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना से चौथी मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 350
हालांकि, कोलकाता से आए दो संक्रमित मरीज किसी के संपर्क में नहीं आए थे. वहीं, एक संक्रमित व्यक्ति से मिलने वालों की पहचान की जा रही है. बता दें कि अब कोरोना संक्रमित की संख्या 23 हो गई है.