ETV Bharat / city

जमशेदपुर: शंख नदी में डूबने से 3 लोगों की हुई थी मौत, दूसरे दिन निकाला गया शव

जमशेदपुर के शंख नदी में सोमवार को नहाने गए तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. जानकारी के बाद ग्रामीणों ने एक युवक का शव नदी से निकाला, लेकिन तेज बहाव और शाम होने के कारण 2 अन्य लोगों का शव नहीं मिल पाया था. मंगलवार को ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद अन्य 2 लोगों का शव बरामद किया. हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है.

3 died due to drowning in sankh river
शंख नदी में डूबने से 3 की मौत
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 12:30 PM IST

जमशेदपुरः घाटशिला के डुमरिया प्रखंड के कसमार गांव के तीन युवक सोमवार को शंख नदी में नहाने के दौरान डूब गए थे. सोमवार को दशरथ नायक का शव बरामद कर लिया गया था, लेकिन नदी के तेज बहाव और शाम होने के कारण अन्य दो लोगों का का शव बरामद नहीं किया जा सका. वहीं, ग्रामीणों ने मंगलवार को नदी में दोबारा शव की खोजबीन शुरू की और काफी मशकत के बाद तपन दत्ता और संजीत माइती का शव भी बरामद कर लिया गया.

डुमरिया पुलिस ने शव को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव के तीन व्यक्तियों की एक साथ नदी में डूबने से मौत के बाद मातम का माहौल है. मंगलवार सुबह से ही शंख नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों शव को नदी से बाहर निकाला गया. वहीं, मौके पर डुमरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव, थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- रिम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, हर्निया ऑपरेशन के लिए करवाई स्वास्थ्य जांच

घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार दोपहर के समय गांव के कुछ लोग नदी में नहाने गये थे. शंख नदी में चेक डैम बना है. नहाने गये युवक चेकडैम के पास ही स्नान रहे थे. इतने में तपन दत्ता नाम के युवक नहाते हुए तेज बहाव में चेक डैम में बहने लगा, उसे बचाने के लिए दशरथ नायक आगे बढ़ा, लेकिन वह भी तेज बहाव में बहने लगा, उसे बचाने के लिये संजीत माइती बढ़े और वह भी तेज पानी के बहाव में बह गया. एक दूसरे को बचाने के क्रम में तीनों युवक चेक डैम के तेज बहाव में बह गए. तीन युवकों के डूबने की खबर पर गांव के लोग बचाने के लिये पहुंचे, लेकिन तीनों का कोई पता नहीं चल सका. चेक डैम के पास ग्रामीणों ने घंटों खोजबीन की तो दशरथ नायक का शव बरामद किया गया था, जबकि दो लोगों का शव अगले सुबह नदी से निकाला गया.

जमशेदपुरः घाटशिला के डुमरिया प्रखंड के कसमार गांव के तीन युवक सोमवार को शंख नदी में नहाने के दौरान डूब गए थे. सोमवार को दशरथ नायक का शव बरामद कर लिया गया था, लेकिन नदी के तेज बहाव और शाम होने के कारण अन्य दो लोगों का का शव बरामद नहीं किया जा सका. वहीं, ग्रामीणों ने मंगलवार को नदी में दोबारा शव की खोजबीन शुरू की और काफी मशकत के बाद तपन दत्ता और संजीत माइती का शव भी बरामद कर लिया गया.

डुमरिया पुलिस ने शव को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव के तीन व्यक्तियों की एक साथ नदी में डूबने से मौत के बाद मातम का माहौल है. मंगलवार सुबह से ही शंख नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों शव को नदी से बाहर निकाला गया. वहीं, मौके पर डुमरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव, थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- रिम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, हर्निया ऑपरेशन के लिए करवाई स्वास्थ्य जांच

घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार दोपहर के समय गांव के कुछ लोग नदी में नहाने गये थे. शंख नदी में चेक डैम बना है. नहाने गये युवक चेकडैम के पास ही स्नान रहे थे. इतने में तपन दत्ता नाम के युवक नहाते हुए तेज बहाव में चेक डैम में बहने लगा, उसे बचाने के लिए दशरथ नायक आगे बढ़ा, लेकिन वह भी तेज बहाव में बहने लगा, उसे बचाने के लिये संजीत माइती बढ़े और वह भी तेज पानी के बहाव में बह गया. एक दूसरे को बचाने के क्रम में तीनों युवक चेक डैम के तेज बहाव में बह गए. तीन युवकों के डूबने की खबर पर गांव के लोग बचाने के लिये पहुंचे, लेकिन तीनों का कोई पता नहीं चल सका. चेक डैम के पास ग्रामीणों ने घंटों खोजबीन की तो दशरथ नायक का शव बरामद किया गया था, जबकि दो लोगों का शव अगले सुबह नदी से निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.