जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा क्षेत्र स्थित राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान में 217 मरीजों का निःशुल्क आंखों का ऑपरेशन किया गया. जहां उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और एसएसपी अनूप बिरथरे ने दवा और कंबल देकर विदा किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि समाज मे इस तरह का काम सराहनीय कदम है. आज समाज के ओर लोगों को भी सामाजिक कार्यों में आगे आने की जरूरत है.
शिविर के अंतिम दिन उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एसएसपी अनूप बिरथरे और विकास सिंह समेत कई समाजसेवी ने मरीजों को निःशुल्क दवा और कंबल देकर विदा किया है. बता दें कि राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान ने यह 574वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था.
ये भी देखें- हम लोग चाहते हैं कि झारखंड में बीजेपी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएः राजेश ठाकुर
मिला बेहतर कार्य करने की उपाधि
रेड क्रॉस सोसाइटी ने देशभर में जमशेदपुर के राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान को बेहतर कार्य करने की उपाधि भी दी गई है. वहीं, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा है कि समाज ऐसे कार्य करने से एक बेहतर माहौल बनता है और संस्थान लगातार ऐसे काम किए जा रहे. इस तरह का कार्य काफी सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा है कि समाज के अन्य लोगों को भी सामाजिक दायित्व निभाने के लिए आगे आने की जरूरत है.