ETV Bharat / city

'झारखंड में सौ दिन में खुलेंगे 120 नए डाक घर, सरकार बढ़ा रही डाक विभाग का नेटवर्क'

author img

By

Published : Jul 10, 2019, 6:18 AM IST

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन के सभागार में डाक मंडल की समीक्षा बैठक की गई. इसमें बेहतर काम करनेवाले कई ग्रामीण डाक सेवकों को सम्मानित भी किया गया.

सम्मानित करती डाक महाध्यक्ष

जमशेदपुर: सिंहभूम डाक मंडल द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इसमें डाक महाध्यक्ष द्वारा ग्रामीण डाक जीवन बीमा इंडिया पोस्ट पेमेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण डाक सेवकों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर झारखंड डाक महाध्यक्ष ने बताया कि झारखंड में इस वर्ष 220 नए डाक घर खोले जाएंगे. जिनमे सौ दिन में 120 नए डाक घर खोलने का लक्ष्य है.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन के सभागार में डाक मंडल की समीक्षा बैठक में 'कौन बनेगा बाहुबली' प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले डाक सेवक को झारखंड डाक महाध्यक्ष ने सम्मानित किया. बता दें कि पिछले माह विभाग द्वारा देश भर में चलाई गयी स्किम 'कौन बनेगा बाहुबली' में सबसे ज्यादा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने वाले डाक सेवक को सम्मानित करने की घोषणा की गई थी. जिसमें सिंहभूम ब्रांच पांचवे स्थान पर रहा. जबकि रांची तमाड़ के ग्रामीण डाक सेवक को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान मिला है.

ये भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं राज्य में ना हो, इससे भंग होती है समाज की शांति : SP

मौके पर झारखंड डाक महाध्यक्ष श्रीमती शशि शालिनी कुजूर ने बताया कि सरकार डाक विभाग के नेटवर्क को बढ़ाने के लिए कई योजना ला रही है. जिससे जन सुरक्षा स्किम जन-जन तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने बताया कि इस वर्ष झारखंड में 220 नए डाक घर खोलने की योजना है. जिसमे सौ दिन के अंदर 120 नए डाक घर खोलने का लक्ष्य है. डाकिए की कमी को देखते हुए राज्य में नए पोस्टमैन की बहाली की जाएगी. जल संचय के लिए झारखंड के सभी डाक घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग किया जा रहा है.

जमशेदपुर: सिंहभूम डाक मंडल द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इसमें डाक महाध्यक्ष द्वारा ग्रामीण डाक जीवन बीमा इंडिया पोस्ट पेमेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण डाक सेवकों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर झारखंड डाक महाध्यक्ष ने बताया कि झारखंड में इस वर्ष 220 नए डाक घर खोले जाएंगे. जिनमे सौ दिन में 120 नए डाक घर खोलने का लक्ष्य है.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन के सभागार में डाक मंडल की समीक्षा बैठक में 'कौन बनेगा बाहुबली' प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले डाक सेवक को झारखंड डाक महाध्यक्ष ने सम्मानित किया. बता दें कि पिछले माह विभाग द्वारा देश भर में चलाई गयी स्किम 'कौन बनेगा बाहुबली' में सबसे ज्यादा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने वाले डाक सेवक को सम्मानित करने की घोषणा की गई थी. जिसमें सिंहभूम ब्रांच पांचवे स्थान पर रहा. जबकि रांची तमाड़ के ग्रामीण डाक सेवक को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान मिला है.

ये भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं राज्य में ना हो, इससे भंग होती है समाज की शांति : SP

मौके पर झारखंड डाक महाध्यक्ष श्रीमती शशि शालिनी कुजूर ने बताया कि सरकार डाक विभाग के नेटवर्क को बढ़ाने के लिए कई योजना ला रही है. जिससे जन सुरक्षा स्किम जन-जन तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने बताया कि इस वर्ष झारखंड में 220 नए डाक घर खोलने की योजना है. जिसमे सौ दिन के अंदर 120 नए डाक घर खोलने का लक्ष्य है. डाकिए की कमी को देखते हुए राज्य में नए पोस्टमैन की बहाली की जाएगी. जल संचय के लिए झारखंड के सभी डाक घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग किया जा रहा है.

Intro:जमशेदपुर।

भारतीय डाक बिभाग के सिंहभूम डाक मंडल द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में डाक महाध्यक्ष द्वारा ग्रामीण डाक जीवन बीमा इंडिया पोस्ट पेमेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण डाक सेवकों को सम्मानित किया गया ।मौके पर झारखंड डाक महाध्यक्ष ने बताया कि झारखंड में इस वर्ष 220 नए डाक घर खोले जाएंगे जिनमे सौ दिन में 120 नए डाक धर खोलने का लक्ष्य है ।


Body:जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन के सभागार में भारतीय डाक बिभाग के सिंहभूम डाक मंडल की समीक्षा बैठक में कौन बनेगा बाहुबली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले डाक सेवक को झारखंड डाक महाध्यक्ष ने सम्मानित किया है ।
गौर तलब है कि पिछले माह बिभाग द्वारा देश भर में चलाई गयी स्किम कौन बनेगा बाहुबली में सबसे ज़्यादा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने वाले डाक सेवक को सम्मानित करने की घोषणा की गई थी ।
जिसमे झारखंड का सिंहभूम ब्रांच पांचवे स्थान पर रहा है ।जबकि रांची तमाड़ के ग्रामीण डाक सेवक को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान मिला है ।
मौके पर झारखंड डाक महाध्यक्ष श्रीमती शशि शालिनी कुजूर ने बताया कि सरकार डाक बिभाग के नेटवर्क को बढ़ाने के लिए कई योजना ला रही है जिससे जन सुरक्षा स्किम जन जन तक पहुंचाया जा सके ।उन्होंने बताया कि इस वर्ष झारखंड में 220 नए डाक घर खोलने की योजना है जिसमे सौ दिन के अंदर 120 नए डाक घर खोलने का लक्ष्य है ।डाकिए की कमी को देखते हुए राज्य में नए पोस्टमैन की बहाली की जाएगी ।जल संचय के क्षेत्र में झारखंड के सभी डाक घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग किया जा रहा है ।
बाईट श्रीमती शशि शालिनी कुजूर डाक महाध्यक्ष झारखंड



Conclusion:बहरहाल 150 साल पुरानी सरकार की डाक विभाग ने समय के साथ चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कई बदलाव किए है जो सराहनीय कदम है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.