जमशेदपुर: जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. बुधवार देर रात बदमाशों ने परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित मंडी में एक दुकान का ताला तोड़कर 12 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही डीएससपी और थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी का कहना है कि नाइट गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
'शटर तोड़कर चोरी'
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह राजेश भंडार के मालिक फूलचंद शर्मा जब दुकान पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा है. अंदर जाकर देखा तो गल्ले का दराज कटा था और रुपए गायब थे. दुकानदार ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गल्ले में 11 लाख 86 हजार रुपए कैश रखे हुए थे. राजेश भंडार में गुड़ और महुआ का कारोबार होता है.
'सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए चोर'
चोर इतने शातिर थे कि सीसीटीवी का डीवीआर निकाल लिया और उसे अपने साथ ले गए. पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है. चोर कितनी संख्या में थे अब तक इस बात का पता नहीं चल रहा है. दुकानदार के बयान पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.