हजारीबागः प्रशासन की उदासीनता के कारण झील अपना अस्तित्व खोती जा रही है. हजारीबाग का झील पूरे राज्य में अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है. एक ही परिसर में पांच झील शायद ही आपको कहीं देखने को मिलेगा. लेकिन अब इस झील में आपको पानी नहीं बल्कि जलकुंभी ही चारों ओर दिखेगा.
इसे भी पढ़ें- रक्षाबंधन 2021ः पर्यावरण प्रेमियों ने मनाया वृक्षाबंधन, पेड़ों की रक्षा का लिया संकल्प
इसको लेकर लोगों ने कई बार प्रशासन और नगर निगम से इन झीलों की सफाई के लिए गुहार लगाई है. लेकिन अब इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. अब प्रशासन और नगर निगम से लोगों ने उम्मीद छोड़ दिया कि वो झील साफ करवाएगी. ऐसे में स्थानीय युवा झील साफ करने के लिए लग गए हैं. वो गाना गाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं और उनसे मदद भी मांग रहे हैं कि वो झील की सफाई में अपना योगदान अवश्य दें.
![Youth started cleaning lakes in Hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-haz-01-friends-pkg-7204102_28082021105528_2808f_1630128328_344.jpg)
झील की ऐसी हालत को देखते हुए अब हजारीबाग के युवाओं ने खुद से इसे साफ करने का बीड़ा उठाया है. सुबह-सुबह स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग झील पर पहुंचते हैं. ऐसे में फ्रेंड्स क्लब के लोग गाना गाकर लोगों को मोटिवेट कर रहे हैं और झील साफ करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. ऐसे में अब इनका मेहनत भी रंग ला रहा है धीरे-धीरे झील की सफाई भी हो रही है.
जो भी व्यक्ति गाना सुनता है और इन्हें साफ करते दिखता है वो भी झील सफाई में लग जाता है. क्या पुरुष, क्या महिला क्या बच्चे सभी आज सभी कोई झील की सफाई में लगे हुए हैं. गाने के बोल भी हैं, साथी हाथ बढ़ाना. यह गीत हजारीबाग का हर एक तबका जो स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए झील पहुंच रहा है, उन्हें प्रेरित भी किया जा रहा है.
![Youth started cleaning lakes in Hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-haz-01-friends-pkg-7204102_28082021105528_2808f_1630128328_1001.jpg)
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना के तहत मजदूरों को मिला काम, सुंदर और स्वच्छ बनेगा हजारीबाग झील
यहां के लोगों का प्रशासन के प्रति आक्रोश भी साफ दिख रहा है. स्थानीय कहते हैं कि झील से मतस्य विभाग कर के रूप में आमदनी भी कर रही है. नगर निगम झील के आसपास 2 पार्क भी बनाया है. लेकिन झील साफ रखना वो अपना दायित्व नहीं समझते हैं. वहीं हजारीबाग जिला प्रशासन के सभी आला पदाधिकारी जिसमें उपायुक्त से लेकर एसडीओ तक का आवास झील परिसर के आसपास है. लेकिन उन्होंने भी कभी झील की स्थिति पर गंभीरता नहीं दिखाई. ऐसे में स्थानीय लोगों ने फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों को झील सफाई के लिए धन्यवाद भी दिया है और कहा है कि हम भी अब आपके साथ कदम से कदम मिलाकर झील की सफाई करेंगे.
![Youth started cleaning lakes in Hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-haz-01-friends-pkg-7204102_28082021105528_2808f_1630128328_688.jpg)
![Youth started cleaning lakes in Hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-haz-01-friends-pkg-7204102_28082021105528_2808f_1630128328_325.jpg)