ETV Bharat / city

हजारीबाग में मानवता हुई शर्मसार, महिला को अर्द्धनग्न कर की मारपीट

हजारीबाग में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला, जिससे हमारे सभ्य समाज पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं, जहां बेटी की शादी के लिए परिजनों से राय नहीं लेने पर एक महिला को अर्द्धनग्न कर बुरे तरीके से मारा पीटा गया.

author img

By

Published : Jul 15, 2019, 3:11 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

हजारीबाग: जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र में एक दिल झकझोरने वाला सामना आया है. जहां एक अधेड़ उम्र की महिला को उसके जेठ-जेठानी, देवर और भतीजे द्वारा अर्द्धनग्न कर पिटाई कर दी. पिटाई करने से पहले महिला के दोनों हाथों को रस्सी से पीछे बांध दिया गया था.

जानकारी देते थाना प्रभारी

पीड़ित महिला में थाना में आवेदन दिया है कि उसके अनुसार उसकी सौतेली बेटी की शादी रविवार को होने वाली थी. जिसे उसने पाल-पोसकर बड़ा किया था, पर उसकी शादी में उसने अपने देवर और जेठ के परिवारों से राय नहीं ली थी. इस बात से नाराज होकर उनलोगों ने महिला को अर्द्धनग्न कर उसके साथ मारपीट की.

ये भी पढ़ें- बीएड नामांकन को लेकर काउंसलिंग शुरू, 27 जुलाई तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

महिला की पिटाई देखकर उसका 6 साल का इकलौता बेटा भागकर थाना पहुंचा और पुलिस को सारी जानकारी दी. थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रसाद सिंह की तत्परता से पुलिस मुरुमातु पहुंची और मामले में संज्ञान लेते हुए धारा 147, 148, 149, 448, 307, 354 आइपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि पीड़ित महिला के पति की मौत हो चुकी है, अब इस घटना ने यह सोचने पर विवश कर दिया है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी महिलाएं प्रताड़ित हो रही हैं.

हजारीबाग: जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र में एक दिल झकझोरने वाला सामना आया है. जहां एक अधेड़ उम्र की महिला को उसके जेठ-जेठानी, देवर और भतीजे द्वारा अर्द्धनग्न कर पिटाई कर दी. पिटाई करने से पहले महिला के दोनों हाथों को रस्सी से पीछे बांध दिया गया था.

जानकारी देते थाना प्रभारी

पीड़ित महिला में थाना में आवेदन दिया है कि उसके अनुसार उसकी सौतेली बेटी की शादी रविवार को होने वाली थी. जिसे उसने पाल-पोसकर बड़ा किया था, पर उसकी शादी में उसने अपने देवर और जेठ के परिवारों से राय नहीं ली थी. इस बात से नाराज होकर उनलोगों ने महिला को अर्द्धनग्न कर उसके साथ मारपीट की.

ये भी पढ़ें- बीएड नामांकन को लेकर काउंसलिंग शुरू, 27 जुलाई तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

महिला की पिटाई देखकर उसका 6 साल का इकलौता बेटा भागकर थाना पहुंचा और पुलिस को सारी जानकारी दी. थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रसाद सिंह की तत्परता से पुलिस मुरुमातु पहुंची और मामले में संज्ञान लेते हुए धारा 147, 148, 149, 448, 307, 354 आइपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि पीड़ित महिला के पति की मौत हो चुकी है, अब इस घटना ने यह सोचने पर विवश कर दिया है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी महिलाएं प्रताड़ित हो रही हैं.

Intro:हजारीबाग में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है ।जहां सौतेली मां अपनी बच्ची की शादी के बारे में पूछा तो उसके घर वाले लोगों ने उसे अर्धनग्न कर रस्सी से हाथों में बांधकर मारपीट किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और महिला स्वास्थ्य लाभ के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है।Body:

हजारीबाग के टाटीझरिया थानांतर्गत मुरुमातु गांव में एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें एक अधेड़ उम्र की महिला मोसमात कुंजिया पति स्व बासुदेव गंझू को उसके भैंसुर, देवर, भैंसुर बेटा और गोतनी के द्वारा अर्द्धनंगा कर पिटाई किया गया है। पिटाई करने से पहले महिला के दोनों हाथों को रस्सी से पीछे बांध दिया गया है। मां की पिटाई देख उसका एकलौता बेटा विकास गंझू उम्र 6 वर्ष भागकर थाना पहुंचकर पुलिस को सारी जानकारी देता है। थाना प्रभारी देवेंद्र प्रसाद सिंह के तत्परता से पुलिस मुरुमातु पहुंचकर मामला को संज्ञान में लेते हैं। इनमें पुलिस बिनोद गंझू, देवा गंझू को पकडकर जेल भेज दिया है। साथ ही महिला की गोतनी राधा देवी, रीना देवी, मोसमात लक्षवा व अन्य के विरुद्ध थाना कांड संख्या 20/19 दिनांक 14-7-2019 धारा 147, 148, 149, 448, 307, 354 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मोसमात कुंजिया ने थाना में आवेदन दिया है कि उसकी सौतेली बेटी सुबासो कुमारी जिसका ननिहाल जमनीजारा गोमिया है। उसकी शादी घटना के दिन रविवार को बनासो मंदिर में होने वाली है। मोसमात कुंजिया का कहना है वह अपनी सौतेली बेटी को पाल पोसकर बडा की पर उसकी शादी में इसको नहीं पूछा गया। वह इस बात को अपने परिवार में रखी तो इसके भैंसुर, देवर, भैंसुर बेटा और गोतनी के द्वारा अर्द्ध नंगा कर मारपीट किया गया है। इसका मायके टेनुघाट के रंगामाटी चीनीयागड्ढा है। इसके पति की मौत हो चुकी है।

Byte.... वीरेंद्र प्रताप सिंह थाना प्रभारी टाटीझरियाConclusion:घटना ने सोचने को विवश कर दिया है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सुरक्षित नहीं है। दबंग समाज महिलाओं को इस तरह प्रताड़ित कर रहा है कि जिससे मानवता शर्मसार हो रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.