ETV Bharat / city

साथ जीने-मरने की खाई थी कसम, पति की मौत के बाद पत्नी की भी रूक गई सांस, एक चिता पर अंतिम संस्कार - झारखंड की ताजा खबरें

बड़कागांव प्रखंड के नापोखुर्द पंचायत स्थित डोकातांड गांव में 80 वर्षीय वृद्ध हेमलाल साव की मौत के तुरंत बाद पत्नी की भी हुई मौत. एक साथ हुआ अंतिम संस्कार.

Hazaribag news, latest news from Jharkhand, Barkagaon Hazaribag, हजारीबाग की खबरें, झारखंड की ताजा खबरें, बड़कागांव हजारीबाग
दंपती की फाइल फोटो
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 8:37 PM IST

बड़कागांव, हजारीबाग: बड़कागांव प्रखंड के नापोखुर्द पंचायत स्थित डोकातांड गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग हेमलाल साव की मौत हो गयी. परिजन अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ही रहे थे कि हेमलाल साव की 75 वर्षीय पत्नी, पति की मौत को सह नहीं कर पाई और उनकी भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- निर्भया मामले में फांसी पर पलामू की महिलाओं ने कहा- देर आया फैसला, लेकिन खुशी है

जिंदगी भर गम
बता दें कि पति-पत्नी दोनों का अंतिम संस्कार साथ-साथ एक ही चिता पर किया गया. इस घटना के बाद परिवारवाले काफी दुखी हैं. उनका कहना है कि एक साथ घर के दो बुजुर्ग जो मार्गदर्शन का काम करते थे वो चले गए इसका जिंदगी भर गम रहेगा.

बड़कागांव, हजारीबाग: बड़कागांव प्रखंड के नापोखुर्द पंचायत स्थित डोकातांड गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग हेमलाल साव की मौत हो गयी. परिजन अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ही रहे थे कि हेमलाल साव की 75 वर्षीय पत्नी, पति की मौत को सह नहीं कर पाई और उनकी भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- निर्भया मामले में फांसी पर पलामू की महिलाओं ने कहा- देर आया फैसला, लेकिन खुशी है

जिंदगी भर गम
बता दें कि पति-पत्नी दोनों का अंतिम संस्कार साथ-साथ एक ही चिता पर किया गया. इस घटना के बाद परिवारवाले काफी दुखी हैं. उनका कहना है कि एक साथ घर के दो बुजुर्ग जो मार्गदर्शन का काम करते थे वो चले गए इसका जिंदगी भर गम रहेगा.

Intro:साथ जिएंगे साथ मरेंगे के तर्ज पर दोनों पति-पत्नी का हुआ निधन, एक साथ किया गया अग्नि संस्कारBody:बड़कागांव/हजारीबाग : साथ जिएंगे साथ मरेंगे जानम तेरे लिए के तर्ज पर वृद्ध पति- पत्नी का निधन हो गया. मामला बड़कागांव प्रखंड के नापोखुर्द पंचायत स्थित डोकातांड गांव की है. 6 जनवरी बीती रात करीब 9:00 बजे 80 वर्षीय वृद्ध हेमलाल साव का निधन हो गया. 7 जनवरी के सुबह परिजनों ने अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ही रहे थे कि सुबह 7:00 बजे हेमलाल साव की 75 वर्षीय पत्नी अपने पति का निधन का शोक सहन नहीं कर पाई और टुकनी देवी का भी निधन हो गया. अंतिम संस्कार डोकातांड श्मशान घाट में दोनों पति-पत्नी का साथ-साथ एक ही चिता पर किया गया. मुखाग्नि बड़ा पुत्र साक्षरता प्रेरक शंभू नाथ साव ने दी. हेमलाल साव एवं टुकनी देवी अपने पीछे बड़ा पुत्र शंभू नाथ साहू, जलधारी प्रसाद गुप्ता, सुखदेव प्रसाद गुप्ता एवं एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए. अंतिम संस्कार में आस -पास गांव के प्रबुद्ध लोगों के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. क्षेत्र में चर्चा है कि हम लोग फिल्म में सुने थे कि दो पति पत्नी या प्रेमी प्रेमिका यह कहते है कि साथ जिएंगे साथ मरेंगे जानम तेरे लिए जो साक्षात हम लोग को देखने को मिला. इसी प्रकार केरेडारी थाना क्षेत्र के एक दैनिक अखबार के पत्रकार अजय तिवारी के सेवा नृवित पिता एवं मां का निधन 28 दिसंबर 2019 को हुआ था जिन का अंतिम संस्कार 29 दिसंबर को किया गया था. 10 दिनों के अंदर बड़कागांव एवं केरेडारी में इन दोनों दंपतियों में वृद्ध पति-पत्नी की मौत चर्चा का विषय बन गया है.Conclusion:बड़कागांव प्रखंड के दो कतार गांव में 6 जनवरी के रात 9:00 बजे वृद्ध पति का हुआ निधन 7 जनवरी को अंतिम संस्कार की तैयारी हो ही रही थी कि पत्नी का भी सुबह 7:00 बजे हो गया निधन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.