हजारीबाग: जिले के चरही थाना अंतर्गत जरबा में गैस सिलेंडर फटने से दो शख्स गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घटना के वक्त घर के बाकी सदस्य बाहर गए हुए थे.
सिलेंडर में लगी आग
बता दें कि हजारीबाग के चरही थाना अंतर्गत जरबा गांव में गैस सिलेंडर लीकेज के कारण दो व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. घायल का नाम उदित प्रजापति और उसकी मा लोकंती देवी है. उदित प्रजापति 50 वर्ष के हैं और लोकंती देवी 65 वर्ष की.
ये भी पढ़ें- रंग लाई मेहनत, 20 साल से मृत पड़ा नाला हुआ जीवित
स्थिति गंभीर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उदित प्रजापति गैस सिलेंडर बदलने लगे तो गैस रिसाव होने लगा और पास में चूल्हा जलने के कारण सिलेंडर में आग लग गई और 2 लोग झुलस गए. घटना के वक्त घर के अन्य सदस्य पड़ोस में गए थे. फिलहाल, दोनों का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. परिजनों का कहना है कि दोनों की स्थिति गंभीर है.