ETV Bharat / city

सदमे वाला सोमवार! दम घुटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, तीन को हाथी ने कुचलकर मार डाला - died of same family due to suffocation

सोमवार का दिन हजारीबाग जिला के लिए किसी सदमे से कम नहीं गुजरा. जिले में 6 लोगों की अस्वाभाविक मौत हो गई. जिला के बड़कागांव-केरेडारी सीमा पर स्थित इतीज गांव में हाथियों के झुंड ने तीन लोगों को कुचल दिया. जबकि पेलावल थाना इलाके में तीन लोगों की मौत दम घुटने से हुई.

three-people-died-of-same-family-due-to-suffocation-in-hazaribag
हजारीबाग में तीन की मौत
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 7:54 AM IST

हजारीबागः शहर में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों में पिता, पत्नी और उनका बेटा शामिल है. पेलावल थाना अंतर्गत रोमी गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से इलाके में मातम पसरा है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में हाथी ने तीन लोगों को कुचल कर मार डाला, फसलों को भी किया बर्बाद

हजारीबाग के पेलावल थाना अंतर्गत रोमी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब खबर आई कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत अचानक हो गयी. मृतकों में रिंकू खान, उनकी पत्नी और एक बेटा शामिल है. रिंकू खान कांग्रेस के सक्रिय नेता रहे हैं. घटना के बारे में परिजनों का कहना है कि पूरा परिवार एक कमरे में सोया हुआ था और रात में ठंड अधिक पड़ने के कारण कमरे में ही अंगीठी और रूम हीटर लगाकर रखा था. रात में दम घुटने से तीनों की मौत हो गयी. वहीं एक का इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी देते स्थानीय और कांग्रेस नेता

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को उनके घर में समारोह का आयोजन था और पूरा परिवार इसी कार्यक्रम में व्यस्त था. रिंकू खान के यहां कुछ लोग बाहर से भी आए थे. सुबह जैसे ही उनका कमरा खोलने के लिए खटखटाया गया तो अंदर से किसी ने जवाब नहीं दिया. अंत में दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो 4 लोग बदहवास स्थिति में थे. आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने 3 लोगों के मौत की पुष्टि की कर दी. इनमें से एक को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है.

घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है, रिंकू खान के आत्मीयजन उनके घर पहुंच रहे हैं. स्थानीय पुलिस भी इस पूरे मामले में तहकीकात कर रही है कि मौत का कारण क्या हो सकता है. वहीं कांग्रेस नेता डॉ. आरसी मेहता भी घटनास्थल पर पहुंचे. बतौर चिकित्सक उन्होंने कहा कि कमरे में ऑक्सीजन कम होने के कारण मौत हुई है.

हजारीबागः शहर में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों में पिता, पत्नी और उनका बेटा शामिल है. पेलावल थाना अंतर्गत रोमी गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से इलाके में मातम पसरा है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में हाथी ने तीन लोगों को कुचल कर मार डाला, फसलों को भी किया बर्बाद

हजारीबाग के पेलावल थाना अंतर्गत रोमी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब खबर आई कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत अचानक हो गयी. मृतकों में रिंकू खान, उनकी पत्नी और एक बेटा शामिल है. रिंकू खान कांग्रेस के सक्रिय नेता रहे हैं. घटना के बारे में परिजनों का कहना है कि पूरा परिवार एक कमरे में सोया हुआ था और रात में ठंड अधिक पड़ने के कारण कमरे में ही अंगीठी और रूम हीटर लगाकर रखा था. रात में दम घुटने से तीनों की मौत हो गयी. वहीं एक का इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी देते स्थानीय और कांग्रेस नेता

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को उनके घर में समारोह का आयोजन था और पूरा परिवार इसी कार्यक्रम में व्यस्त था. रिंकू खान के यहां कुछ लोग बाहर से भी आए थे. सुबह जैसे ही उनका कमरा खोलने के लिए खटखटाया गया तो अंदर से किसी ने जवाब नहीं दिया. अंत में दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो 4 लोग बदहवास स्थिति में थे. आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने 3 लोगों के मौत की पुष्टि की कर दी. इनमें से एक को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है.

घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है, रिंकू खान के आत्मीयजन उनके घर पहुंच रहे हैं. स्थानीय पुलिस भी इस पूरे मामले में तहकीकात कर रही है कि मौत का कारण क्या हो सकता है. वहीं कांग्रेस नेता डॉ. आरसी मेहता भी घटनास्थल पर पहुंचे. बतौर चिकित्सक उन्होंने कहा कि कमरे में ऑक्सीजन कम होने के कारण मौत हुई है.

Last Updated : Dec 21, 2021, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.