हजारीबागः झारखंड-बिहार के प्रसिद्ध ऐतिहासिक नरसिंह मंदिर में अज्ञात अपराधियों ने घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर दान पेटी तोड़कर सारा पैसा लेकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक 2 साल से दान पेटी खोली नहीं गई थी. ऐसे में दान पेटी में लगभग 50 से 60 हजार रुपए होंगे.
ये भी पढ़ें-रांची में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पहले मुख्य मंदिर का दरवाजा हैक्सा ब्लेड से काटा गया और उसके बाद सीसीटीवी कैमरे का तार तोड़ दिया गया. इसके बाद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद नागरिकों में आक्रोश है. वहीं मंदिर कमेटी की ओर से कटकमदाग थाना में एफआईआर दर्ज की गयी है. मंदिर की स्थापना 1632 में पंडित दामोदर मिश्रा द्वारा किया गया था.