हजारीबाग: शहर भी अब क्रिकेट के क्षेत्र में अच्छा कर रहा है. जहां से कई खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेल रहे हैं. यहां के खिलाड़ियों के लिए अच्छा वातावरण हो इसकी भी तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में हजारीबाग जिले में पहला डे-नाइट मैच का आयोजन किया गया. T20 के फाइनल मैच का आयोजन रात में किया गया. हजारीबाग की साईं वेल्स क्रिकेट टीम और बरही स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में वेल्स क्लब ने 35 रनों से मैच पर कब्जा जमाया.
ये भी पढ़ें- रांची में युवक ने की आत्महत्या, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
जिले की 8 टीमों ने लिया हिस्सा
हजारीबाग भी अब अन्य बड़े शहरों की तर्ज पर विकास कर रहा है. खेल के क्षेत्र में भी हजारीबाग अब किसी शहर से पीछे नहीं है क्योंकि लोगों का पसंदीदा क्रिकेट खेल अब हजारीबाग में रात में भी संपन्न हो रहा है. वेल्स ग्राउंड में डे-नाइट टूर्नामेंट के लिए 4 मास्ट लाइट लगाए गए हैं और जिसका पहला लाभ जेएन अग्रवाल टूर्नामेंट में देखने को मिला. जहां पिछले 4 दिनों से चल रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इस टूर्नामेंट में जिले की कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया और हजारीबाग के साईं वेल्स क्रिकेट टीम और बरही स्पोर्टिंग क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसमें साई वेल्स क्लब ने 35 रनों से मैच पर कब्जा जमाया.
राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भी हो सकता है आयोजन
पहली बार हो रहे डे-नाइट मैच देखने के लिए काफी संख्या में भी दर्शक देर रात तक जमे रहें और जमकर मैच का लुफ्त उठाया. मैच के सफल आयोजन के बाद ये भी कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में हजारीबाग में डे-नाइट मैच के अलावा राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी हो सकता है