हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड परिसर में झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के बैनर तले कौशल मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि किसी भी युवक-युवती को रोजगार पाने के लिए उसके अंदर हुनर होना जरूरी है तभी किसी भी कंपनी में रोजगार मिल सकता है.
वहीं जेएसएलपीएस कौशल विभाग के डीएम शिवकुमार रमन ने बताया कि परिवार को सही से भरण-पोषण के लिए स्वरोजगार से जोड़ने की जरूरत है. इसके लिए सरकार के दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाएं. इसके साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से रोजगार के बारे में दिखाया गया. मेला में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत पंजीकृत 16 कंपनियों ने स्टाल लगाकर युवक युवतियों को पंजीकृत करते हुए प्रशिक्षण के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी.
ये भी देखें- लोहरदगा: कर्फ्यू में आज 6 घंटे की ढील, चप्पे-चप्पे पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवान हैं तैनात
मेला में मुख्य रूप से एनआईएएम बाईपास रोड, ओरिया हजारीबाग, इन्फोटेक सोसाइटी रांची, हजारीबाग लॉजिक प्रो कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड, वजीर स्किल्स रातू रोड, रांची स्मैक्स स्किल डेवलपमेंट लिमिटेड तुपुदाना, रांची जीसीएस कंप्यूटर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, शाही एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ओरमांझी रांची कडरू ने स्टॉल लगाया है.
इस प्रकार की योजनाओ से ग्रामीण इलाकों से भी बच्चों को स्वरोजगार से जुड़ने में मदद मिलती है. ऐसे में झारखंड सरकार को जरूरत है की इस प्रकार के योजनाओं का पैमाना भी वृहद हो.