हजारीबाग: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. हजारीबाग सदर एसडीओ के नेतृत्व मे फ्लैग मार्च हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरा. इस दौरान पुलिस गाड़ी के ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिए हजारीबाग में 144 धारा लागू करने की बात भी कही गई.
यह भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना के बढ़ते केस के चलते सरकार बेबस, रिम्स में लगा नो बेड का पोस्टर
हजारीबाग में पहली बार यह देखने को मिला कि मंगला जुलूस के पहले पुलिस को फ्लैग मार्च करने की आवश्यकता पड़ी. दरअसल, हजारीबाग में रामनवमी के पहले हर एक मंगल को मंगल जुलूस निकालने की परंपरा रही है. झारखंड सरकार ने जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई है. इसके बावजूद पिछले मंगलवार को कई अखाड़ों ने मंगला जुलूस निकालने की कोशिश की. जब मंगला जुलूस नहीं निकाला गया तो उसके विरोध में कई अखाड़ों के सदस्यों ने सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
ऐसे में फिर मंगलवार को कानून व्यवस्था न टूटे इसे देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया, जो हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरा. इस दौरान एसडीओ के आदेश पर सदर अनुमंडल में धारा 144 लगाने की बात भी कही गई. वहीं, दूसरी ओर हजारीबाग एसपी ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति अगर जुलूस या फिर भीड़ की शक्ल में नजर आएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो आदेश निर्गत किया है, उसका पालन कराना हमारी जिम्मेदारी है. अगर कोई व्यक्ति जुलूस निकालेगा तो उस पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.