हजारीबाग: बगोदर से बीजेपी के विधायक नागेंद्र महतो सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. हालांकि इसमें वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं लेकिन उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. उनके वाहन को एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया.
जानकारी के अनुसार, विष्णुगढ़-बगोदर रोड में चलनियां जंगल के पास हुई सड़क दुर्घटना में बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो बाल बाल बच गए. विधायक अपनी टाटा सफारी से प्रत्यायुक्त समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बगोदर से रांची जा रहे थे. इसी दौरान चलनियां जंगल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर विधायक के वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. इससे टाटा सफारी का पिछला भाग क्षतिग्रस्त हो गया.
ये भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस का औवेसी पर वार, कहा- BJP की मदद के लिए पहुंचे थे रांची
इस हादसे में विधायक को कोई चोट नहीं आई है, सूचना मिलने के बाद विष्णुगढ़ और बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया. इसके बाद उन्होंने चालक हेमलाल महतो को हिरासत में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक की उम्र लगभग 21-22 वर्ष है और वह शराब के नशे में धुत्त था. घटना के बाद विधायक उसी क्षतिग्रस्त वाहन से रांची के लिए रवाना हो गए.